newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SRH vs DC Live: दिल्ली ने फिर दिखाया अपना कमाल, लहराया जीत का परचम, हैदराबाद को देखना पड़ा हार का मुंह

SRH vs DC Live: दिल्ली की शुरुआत शानदारी रही। दिल्ली ने हैदराबाद को 145 रन का टारगेट 20 ओवर में नो विकेट के नुकसान पर दिया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि दिल्ली कैपिटल्स कैसे इस लक्ष्य को प्राप्त करती है। टीम इस मैच में काफी बदलाव के साथ उतरी थी। पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया था। हालांकि, उनकी जगह जो खिलाड़ी टीम में आए वह भी कुछ खास नहीं कर सके। 

SRH vs DC Indian Premier League 2023 : आईपीएल 2023 के 34वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। यह मैच  राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद को पिछले दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। उधर, दिल्ली को एक मैच में जीत का स्वाद चखने का मौैका मिला था। ध्यान दें कि इस मैच में दिल्ली ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जबकि हैदराबाद को गेंदबाजी का न्योता दिया गया। वहीं, दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर हैदराबाद को 144 रन का टारगेट दिया है । जिसके जवाब में हैदराबाद 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी और इस तरह से हैदराबाद को एक और मैच में हार का मुंह देखना पड़ा।

LIVE UPDATE:-

SRH vs DC Live: हैदराबाद की पारी शुरू

हैदराबाद ने दो ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 12 रन बना लिए हैं। फिलहाल हैरी ब्रूक दो रन और मयंक अग्रवाल 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। हैदराबाद को अब 133 रन की जरूरत है।

हैदराबाद ने दिल्ली को दिया 145 रन का टारगेट 

दिल्ली की शुरुआत शानदारी रही। दिल्ली ने हैदराबाद को 145 रन का टारगेट 20 ओवर में नो विकेट के नुकसान पर दिया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि दिल्ली कैपिटल्स कैसे इस लक्ष्य को प्राप्त करती है। टीम इस मैच में काफी बदलाव के साथ उतरी थी। पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया था। हालांकि, उनकी जगह जो खिलाड़ी टीम में आए वह भी कुछ खास नहीं कर सके।  ध्यान रहे कि पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही।  पहले ओवर में ही भुवनेश्वर ने फिलिप सॉल्ट को विकेटकीपर क्लासेन के हाथों कैच कराया। सॉल्ट खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी निभाई। मार्श 15 गेंदों में पांच चौके की मदद से 25 रन बना सके। 62 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद मनीष पांडे और अक्षर पटेल ने छठे विकेट के लिए 60 गेंदों में 69 रन की साझेदारी निभाई। अक्षर पटेल 18वें ओवर में आउट हुए।

दिल्ली का हालत संवेदनशील

दिल्ली को लगातार जिस गति से झटके पर झटके लगे हैं, उससे दिल्ली कैपिटल्स की हालत नाजुक हो गई है। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करने उतरे वॉशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में कप्तान डेविड वॉर्नर, सरफराज खान और अमन हकीम खान को पवेलियन  रवाना कर दिया है।  सबसे पहले सुंदर ने वॉर्नर को हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराया। वॉर्नर 20 गेंदों में 21 रन बना सके। उधऱ, सऱफराज भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच करा गए। वहीं,  सरफराज नौ गेंदों में एक छक्का की मदद से 10 रन बना सके। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद में हकीम खान को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया

दिल्ली को दूसरा झटका

दिल्ली को दूसरा झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा है। मिचेल को टी नटराजन ने पवेलियन भेजा है। वह 15 गेंदों में 25 रन बना सके।

दिल्ली को पहला झटका

दिल्ली को पहला झटका फिलिप सॉल्ट के रूप में लगा है। फिलिप को पवेलियन भेजा है। सॉल्ट बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए

SRH vs DC Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, रिपल पटेल, एनरिच नॉर्त्जे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स के संभावित इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, ललित यादव, प्रवीण दुबे, चेतन सकारिया, यश ढुल।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

सनराइजर्स हैदराबाद के संभावित इम्पैक्ट प्लेयर्स: नीतीश रेड्डी, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, राहुल त्रिपाठी।