newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asian Games 2023, Day 3: भारत ने रचा इतिहास, 41 साल बाद घुड़सवारी में जीता गोल्ड

India Wins Gold Asian Games 2023: भारतीय घुड़सवार दिव्यकीर्ति सिंह, सुदीप्ति हजेला, हृदय छेडा और अनुश अग्रवाल ने गोल्ड मेडल दिलाया है। इसके साथ भारत के एशियन गेम्स 2023 में 3 तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। 

नई दिल्ली। चीन के हांगझाऊ में जारी एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों को लगातार उम्दा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। तीसरे दिन यानी 26 सितंबर मंगलवार को भी भारतीय खिलाड़ियों का शानदार परफॉर्मेंस जारी है। इसी बीच एशियन गेम्स 2023 से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल घुड़सवारी टीम ने इतिहास रचकर भारत सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। घुड़सवारी टीम ने देश को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। खास बात ये है कि 41 साल बाद एशियन गेम्स में घुड़सवारी टीम ने गोल्ड पर निशाना मारा है और कीर्तिमान रच डाला है। इससे पहले भारत ने शूटिंग और महिला क्रिकेट टीम ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया।

भारतीय घुड़सवार दिव्यकीर्ति सिंह, सुदीप्ति हजेला, हृदय छेडा और अनुश अग्रवाल ने गोल्ड मेडल दिलाया है। इसके साथ भारत के एशियन गेम्स 2023 में तीसरे दिन 3 तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। मंगलवार को तीसरे दिन भारत ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा, ”यह इतिहास की किताबों में दर्ज होने वाला क्षण है क्योंकि भारत ने खेलों में 41 साल बाद घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीता है! ज़बरदस्त! आपने इस जीत से देश को बहुत गर्व और खुशी दी है। आपके प्रयासों को बड़ा सलाम!”

PM मोदी ने गोल्ड मेडल जीतने पर घुड़सवारी टीम को दी बधाई-

पीएम मोदी ने भारतीय घुड़सवारी टीम की ऐताहिसक जीत पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”यह अत्यंत गर्व की बात है कि कई दशकों के बाद, हमारी घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है!”

इससे पहले नौकायन में नेहा ठाकुर ने सिल्वर और इबाद अली ने ब्रॉन्ज पदक जीता। इसके अलावा मंगलवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16-1 से हारा डाला।