newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Final : ICC ने रिज़र्व डे को लेकर किया बड़ा ऐलान, नियमों को लेकर दी ये अहम जानकारी

WTC Final: अगर दोनों टीमों के कप्तानों को लगता है कि, इस मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सकता तो वह आपसी सहमति के चलते अंपायर से इस मैच को ड्रॉ घोषित करने का ऐलान कर सकते हैं।

नई दिल्ली। साउथहैंपटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बारिश के कारण किसी टीम के जीतने के आसार कम नजर आ रहे हैं। वहीं टेस्ट मैच के लिए निर्धारित 5 दिन के समय में बारिश के खलल से एक दिन ICC द्वारा रिजर्व डे रखा गया है। इस रिजर्व डे को लेकर अब आईसीसी ने अहम जानकारी दी है। बता दें कि आईसीसी ने अब जानकारी दी है कि 6ठें दिन कितने ओवर फेंके जाएंगे और आखिरी घंटे में क्या होगा। अपने बयान में आईसीसी ने कहा कि, “मौसम की खराबी के चलते आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पहला और चौथा दिन बारिश से धुल गया, इसका मतलब है कि मैच निर्धारित रिजर्व दिवस में जा रहा है।” ICC ने आगे कहा कि, “रिजर्व डे में पहले 5 दिन में जितने भी ओवर का नुकसान हुआ है उसे 6ठे दिन यानी रिजर्व डे में पूरा किया जाएगा। रिजर्व डे में अधिक से अधिक 98 ओवर फेंके जाएंगे।”

WTC Final Stadium

ICC ने कहा कि, “6ठें दिन 83 और के साथ 15 ओवर का योग है। यह बचे 15 ओवर अंपायर के इशारे के बाद 6ठे दिन के आखिरी घंटे में फेंके जाएंगे। रिजर्व दिवस के लिए अधिकतम अवधि न्यूनतम 330 मिनट (या 83 ओवर, जो भी बाद में हो) और अंतिम घंटा है।”

WTC Final

इसके साथ ही अगर दोनों टीमों के कप्तानों को लगता है कि, इस मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सकता तो वह आपसी सहमति के चलते अंपायर से इस मैच को ड्रॉ घोषित करने का ऐलान कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में खेल कभी भी समाप्त हो सकता है। इससे दोनों टीमों को संयुक्त रूप से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।