newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICC Women’s World Cup 2022: भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 110 रनों से दी पटखनी

ICC Women’s World Cup 2022: भारत की ओर से यास्तिका भाटिया ने शानदार पारी खेल और बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक ठोका। इसके अलावा पूजा, राणा, शेफाली ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं गेंदबाजी की बात करें, तो स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।

नई दिल्ली। खेल के मैदान से इस वक्त अच्छी खबर सामने आई है। मंगलवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women’s World Cup-2022) में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराकर जीत दर्ज की है। बता दें कि हेमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 40.3 ओवर में 119 रन ही बना सकी। इसके साथ ही विश्वकप में भारत ने तीसरी जीत हासिल की है। बता दें कि विश्वकप में भारत को बने रहने के लिए आज का मैच जीतना बेहद ही जरूरी था। भारतीय टीम ने अबतक खेले गए 6 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत दर्ज कर पाई है। लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका प्लस 0.768 नेट रन रेट है, यदि कई टीमें समान बिंदुओं पर अपना कार्य पूरा करती हैं, तो भारत को सेमीफाइनल में नॉकआउट बनाने में मदद कर सकता है।

Yastika Bhatia

भारत की ओर से यास्तिका भाटिया ने शानदार पारी खेल और बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक ठोका। इसके अलावा पूजा, राणा, शेफाली ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं गेंदबाजी की बात करें, तो स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा पूजा, गोस्वामी को 2-2 सफलता मिली, जबकि राजेश्वरी और पूनम यादव ने 1-1 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत 50 ओवर में 229/7 (स्मृति मंधाना 30, शेफाली वर्मा 42, यास्तिका भाटिया 50, ऋचा घोष 26, पूजा वस्त्रेकर 30 नाबाद, स्नेह राणा 27, रितु मोनी 3/37) बांग्लादेश 40.3 ओवर में 119 (सलमा खातून 32, झूलन गोस्वामी 2/19, पूजा वस्त्रेकर 2/26, स्नेह राणा 4/30)।