newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Vs England: भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे वनडे मुकाबले में गरजा केएल राहुल का बल्ला, 5वां शतक जड़ते हुए बनाए ये खास रिकॉर्ड

India Vs England:केएल राहुल टी20 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। 4 मैच में 15 रन बनाए थे. दो बार शून्य पर आउट हुए थे। ऐसे में उनके वनडे सीरीज में खिलाए जाने को लेकर संशय था। हालांकि कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने उनका बचाव किया था। राहुल ने इसे सही साबित किया।

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ दिया। राहुल ने 108 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। केएल राहुल के वनडे करियर का ये 5वां शतक है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से निकला पहला शतक है।

KL Rahul

केएल राहुल टी20 सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। 4 मैच में 15 रन बनाए थे. दो बार शून्य पर आउट हुए थे। ऐसे में उनके वनडे सीरीज में खिलाए जाने को लेकर संशय था। हालांकि कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने उनका बचाव किया था। राहुल ने इसे सही साबित किया।

KL Rahul

उन्होंने दूसरे वनडे में शतक लगाया। पहले वनडे में उन्होंने अर्धशतक लगाया था। राहुल का यह वनडे करियर का पांचवां शतक है। वे मौजूदा सीरीज में शतक लगाने वाले दोनों टीम की ओर से पहले खिलाड़ी भी हैं।

Virat Kohli KL Rahul India Vs England

केएल राहुल ने इससे पहले वनडे में पांचवें नंबर पर उतरे और नाबाद 62 रन की शानदार पारी खेली थी। 43 गेंद का सामना किया था। 4 चौके और 4 छक्के लगाए थे। दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर थे। ऐसे में केएल राहुल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। उनका बल्लेबाजी क्रम बदला गया, लेकिन उनकी पुराना फॉर्म जारी रहा। उन्होंने 114 गेंद पर 108 रन बनाए। 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं।

KL Rahul

टी20 सीरीज के दौरान केएल राहुल की तकनीक पर सवाल खड़े किये जा रहे थे। इसके बाद भी टीम इंडिया ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को पहले वनडे में प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी था और केएल राहुल को मौका दिया गया था। राहुल के इस मैच के पहले तक के वनडे के रिकॉर्ड को देखें तो यह बेहद शानदार है। वे 36 मैच की 35 पारियों में 48 की औसत से 1394 रन बना चुके हैं। 4 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।