newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IN-U19 Vs AUS-U19, World Cup 2022, कैसी हो आपकी ड्रीम इलेवन टीम? और कैसा रहेगा पिच का मिजाज.. ये रही मैच से जुड़ी तमाम जानकारी

Under-19 World Cup: अंडर-19 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार (2 फरवरी) को एंटिगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि एक तरफ टूर्नामेंट में जहां अब तक अपराजेय रही भारतीय टीम है, वहीं प्रतिद्वंदी के रूप में खतरनाक ऑस्ट्रेलिया है।

नई दिल्ली। अंडर-19 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार (2 फरवरी) को एंटिगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि एक तरफ टूर्नामेंट में जहां अब तक अपराजेय रही भारतीय टीम है, वहीं प्रतिद्वंदी के रूप में खतरनाक ऑस्ट्रेलिया है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमें पहली बार इस टूर्नामेंट में एक दूसरे के आमने सामने होंगी।

ind vs aus

पिच रिपोर्ट

पिच की बात की जाए तो यह गेंदबाजों के लिए अनुकूल रही है। तेज और स्पिन दोनों ही तरह के गेंदबाजों को यह मदद करती रही है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए जरूरी है कि, वे पिच पर समय बिताए उसके बाद खुलकर खेले।

coolidge

औसत पहली पारी में स्कोर

इस विकेट पर पहली पारी में औसत स्कोर 197 है। वहीं, पीछा करने वाली टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, उनके जीत का प्रतिशत मात्र 40 का रहा है।

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

राजांगद बावा, अंगकृष रघुवंशी, विक्की ओस्टवाल, टीग विले।

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

डी. बाना, आर. बाबा (C), ए. रघुवंशी (VC), सी. कैलावेय, टी. विले, सी. कोनॉली, एन. सिंधु, आर. हंगरगेकर, जे. सीनफील्ड, वी. ओस्टवाल, डब्ल्यू  साल्जमान।