newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND VS ENG: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने टीम में शामिल किया ये विस्फोटक बल्लेबाज, टीम इंडिया को मिलेगी टक्कर

IND VS ENG: इंग्लैंड (England) ने ओपनर डोम सिब्ली, जैक लीच और जैक क्राउले को टीम से बाहर कर दिया है। सिब्ली को सीरीज से बाहर करने के पीछे उनका पहले दो मैच में फ्लॉप रहना कारण रहा तो वहीं जैक क्राउले को केवल पहले टेस्ट मैच में ही खेलने का मौका मिल पाया है।

नई दिल्ली। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 151 रनों से इंग्लैंड को मात दी जिसके बाद अब दोनों के बीच 25 अगस्त को टक्कर होगी। टीम इंडिया (team India) से मिली हार के बाद अब इंग्लैंड ने अपनी टीम में 3 खास बदलाव किए हैं जिसके बाद टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिल सकती है। इंग्लैंड (England) ने ओपनर डोम सिब्ली, जैक लीच और जैक क्राउले को टीम से बाहर कर दिया है। सिब्ली को सीरीज से बाहर करने के पीछे उनका पहले दो मैच में फ्लॉप रहना कारण रहा तो वहीं जैक क्राउले को केवल पहले टेस्ट मैच में ही खेलने का मौका मिल पाया है। खास प्रदर्शन न कर पाने के कारण उन्हें भी टीम से बाहर किया गया है। इसके अलावा जैक लीच अब तक इंडिया के खिलाफ एक भी मुकाबले में खेल नहीं पाएं हैं।

team india

अब इंग्लैंड ने ओपनर सिब्ली की जगह टी-20 के धाकड़ बल्लेबाज रहे डेविड मलान को मौका दिया है। मलान को फिलहाल T20 में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज माना जाता है। 3 साल बाद मलान टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मुसीबत की घंटी बन सकता है। मलान ने अगस्त 2018 में पिछला टेस्ट भारत के खिलाफ खेला था जिसमें इंग्लैंड को जीत हासिल हुई थी।

डेविड मलान
वहीं मलान की टेस्ट टीम में वापसी के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, ‘डेविड मलान टेस्ट प्रारूप में वापसी के हकदार हैं. सभी प्रारूपों में उसे काफी अनुभव है और मुझे यकीन है कि अगर मौका मिलता है तो वह अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेगा.’

डेविड मलान
डेविड मलान के करियर की बात करें तो इन्होंने इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.85 की औसत से 724 रन जोड़े हैं। मलान का बेस्ट स्कोर 140 का रहा है। इन्होंने टेस्ट में 1 शतक और 6 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वनडे की बात करें तो मलान ने 6 वनडे मैच में 39.5 की औसत से 158 रनों की पारी खेली है। मलान ने टी20 में 30 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1123 रन बनाए। इनका औसत 43.19 का रहा है साथ ही उनके नाम एक शतक भी रिकॉर्ड है।