newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind vs Eng: खराब प्रदर्शन पर घिरे कोहली को इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा- अपने घमंड को जेब में डाल…

Ind vs Eng: भारत की पहली पारी में वह पहली ही गेंद पर ही खाता खोले बगैर ही आउट हो गए। कोहली, जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए थे। ऐसे में अब अपने प्रदर्शन को लेकर कोहली चारो ओर निशाने पर बने हुए हैं।

नई दिल्ली। बीते दिन बुधवार को लीड्स के ऐतिहासिक मैदान में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टक्कर हुई। इस भिड़त में टीम इंडिया पहली पारी में 78 रनों पर समेट गई। इसके बाद अपनी पहली पारी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बिना विकेट खोए 120 रन बनाए जिसके बाद वो 42 रन की बढ़त बनाए हुए है। कुछ समय से टीएम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म रहा है। बीते दिन खेले गए मैच में भी कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। कोहली को दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के हाथों आउट हुए।

match
हालांकि, लीड्स में खेले गए मैच से पहले कोहली ने इंग्लैंड को लेकर कहा था कि उसे मैदान में अपने इगो को अपनी जेब में रखना चाहिए। कोहली की यही सलाह अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने उन्हें याद दिलाई है। मनिंदर सिंह ने कहा है कि भारतीय कप्तान कोहली को अपनी जिद्द साइड रखकर क्रीज पर ज्यादा समय बिताने की जरूरत है। मनिंदर सिंह ने कहा, ‘अगर वो दबाव बनाकर खेलना चाहते हैं, जैसा विराट हमेशा करते हैं तो ये ऐसी पिचें नहीं हैं जहां वह उस तरह से बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्हें कुछ और समय बिताने की जरूरत है और पिछले दौरे पर जैसे उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए करीब 600 रन बनाए थे. एक बार जब आपको गति का पता लग जाता है फिर आप अपने शॉट खेल सकते हैं.’

maninader singh
इसके आगे मनिंदर सिंह ने कहा कि यहां की पिच और भारतीय पिचों में अंतर है। ये भारत की पिच नहीं है कि जहां आप अपना एक पैर आगे निकालकर शॉट लगाना शुरू कर दें। आगे कोहली को उनकी बात याद दिलाते हुए मनिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें अभ्यास करना होगा। उन्हें अपने घमंड को अपनी जेब में डालना होगा। मनिंदर सिंह ने कहा कि कोहली बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं। वो अपने शरीर से दूर खेल रहे हैं। ऐसा इसलिए होता है जब आप शरीर से दूर शॉट को खेलते हैं।

lids
बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से चार पारियों में 17.25 की औसत से महज 69 रन निकले हैं। नॉटिंघम में ड्रॉ पर छूटे पहले टेस्ट मैच में भी कोहली का खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। भारत की पहली पारी में वह पहली ही गेंद पर ही खाता खोले बगैर ही आउट हो गए। कोहली, जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए थे। ऐसे में अब अपने प्रदर्शन को लेकर कोहली चारो ओर निशाने पर बने हुए हैं।