newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SL: कोलंबो मैच में राहुल चाहर ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, बाउंड्री किया हैरतअंगेज कैच

IND vs SL: इस मैच में भारत ने टॉस हारा जिसके बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। यहां टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 40 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से अकीला धनंजय ने दो विकेट लिए।

नई दिल्ली। कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का मुकाबला जारी है। वहीं इश मैच में स्पिनर राहुल चाहर काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं। राहुल न सिर्फ अच्छी गेंदबाजी करते दिखे बल्कि अपनी लाजवाब फील्डिंग की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बाउंड्री पर अपनी सूझबूझ से राहुल ने अविष्का फर्नांडो का लाजवाब कैच पकड़ा। इसके साथ उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वहीं राहुल चाहर का यह कैच देखकर सब हक्के-बक्के रह गए, वहीं टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी हैरान हो गए थे।

images

133 रन के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी श्रीलंकाई टीम को फर्नांडो ने अच्छी शुरुआत दी थी। 2 चौकों की मदद से वह 12 गेंदों पर 11 रन बना पाए। तब भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की चाहत में वह गेंद को हवा में ऊछाल बैठे और फाइनल लेग की दिशा में तैनात राहुल ने एक शानदार कैच पकड़ लिया। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने इस विकेट के साथ टी20आई क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए है। जिसके बाद वह भारत के लिए इस फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, रवि अश्विन और  भुवनेश्वर कुमार का नाम इस गिनती में शामिल है।

बता दें कि इस मैच में भारत ने टॉस हारा जिसके बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। यहां टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 42 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 40 रन बनाए। श्री  लंका की तरफ से अकीला धनंजय ने दो विकेट लिए।

chahar

मैच शुरुआत में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए अच्छी पारा खेली। धवन और रुतराज ने पहले विकेट के लिए 49 रन बनाए। इनके बाद टीम के बाकी खिलाड़ी ने अपना प्रदर्शन दिखाते हुए 132 रन बनाए। वहीं 133 रनों के लक्ष्य के साथ श्रीलंकाई टीम मैदान में उतरी।