newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs WI: खराब परफॉर्मेंस से जूझ रहे कोहली को मिला सहारा, रोहित शर्मा के बाद अब स्पोर्ट में उतरे बैटिंग कोच

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली ने 8.6 की औसत से महज 26 रन ही सके। लंबे समय से कोहली की खराब फॉर्म से फैंस की टेंशन बढ़ गई हैं, मगर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर इस बात से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं।

नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब परफॉर्मेंस से जूझ रहे हैं। बीते कई दिनों से उनका बल्ला उनका साथ नहीं दे रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली ने 8.6 की औसत से महज 26 रन ही सके। लंबे समय से कोहली की खराब फॉर्म से फैंस की टेंशन बढ़ गई हैं, मगर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर इस बात से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। उलटा राठौर सोशल मीडिया पर हो रही विराट की किरकिरी के बाचव में उतर आए हैं। उनका कहना है कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वह फॉर्म में जरूर लौटेंगे।

बुधवार को ईडन गार्डंस पर शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, कोहली नेट्स पर अच्छा खेल रहे हैं और उन्हें नहीं लगता कि वह फॉर्म में नहीं हैं।

दो साल से शतक का इंतजार
विराट कोहली ने पिछले दो साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जड़ा है। आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में शतक बनाया था। राठौर ने बताया कि, “वह नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। मुझे यकीन है कि टी20 श्रृंखला में वह बड़ी पारी खेलेगा।’ वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज विश्व कप 2022 की तैयारी के लिए अहम मानी जा रही है। उन्होंने बताया की टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप पर फोकस कर रही है। बल्लेबाज कोच ने यकीन जताया कि उनके बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करेंगे।

भारत और वेस्टयइंडीज के बीच 16 फरवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। पिछली टी20 सीरीज के दौरान वेस्ट इंडीज के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्हों ने इस दौरान 183 की औसत से रन बनाए थे। उन्होंरने तीन मैचों के दौरान 94, 19 और 70 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्‍ट्राइकरेट भी 190 से ज्यादा रहा था।