newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs BAN: नेत्रहीन टी20 विश्व कप में भारत ने बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास, तीसरी बार अपने नाम किया खिताब

IND vs BAN: इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने हिस्सा नहीं लिया था। उधर, अगर भारतीय टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करे, तो भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ओपनर सुनील रमेश ने 63 गेंद पर नाबाद 136 रन और कप्तान एके रेड्डी ने 50 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली।

नई दिल्ली। नेत्रहीन टूर्नामेंट टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पराजित कर इतिहास रचा है। भारत बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर तीसरी बार विश्व चैंपियन बना है। भारतीय टीम ने विरोधी टीम बांग्लादेश को 278 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे बांग्लादेश भेदने में नाकाम रहा। नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम बाजी मारने में कामयाब हुई। बांग्लादेशी टीम तीन विकेट के नुकसान पर मात्र 157 रन ही बना सकी।

बता दें, इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने हिस्सा नहीं लिया था। उधर, अगर भारतीय टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करे, तो भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ओपनर सुनील रमेश ने 63 गेंद पर नाबाद 136 रन और कप्तान एके रेड्डी ने 50 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। इसके अलावा अगर बांग्लादेश के प्रदर्शन की बात करें, तो सलमान भारत के दो विकेट चटकाकर टीम को लड़खड़ाने की कोशिश की थी। लेकिन, उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई।

ध्यान रहे, इससे पहले भारत ने सेमीफाइलन में साउथ अफ्रीका को हराया था। उधर, पाकिस्तान के बारे में बताया जाता है कि टीम को वीजा नहीं मिला जिस वजह वो टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई। आपको बता दें, साल 2012 में पहली बार इसे टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। इसके बाद 2017 को हुए मुकाबले में भारत पाकिस्तान को पराजित कर विजेता बना था।