newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RR vs LSG : लखनऊ का 155 रन टारगेट हासिल नहीं कर पाई राजस्थान रॉयल्स, 10 रन से मुकाबले में मिली हार

राजस्थान फिलहाल आठ अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं लखनऊ दूसरे स्थान पर है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और लखनऊ को गेंदबाजी का न्योता दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाए। 

लखनऊ का 155 रन टारगेट हासिल नहीं कर पाई राजस्थान रॉयल्स, 10 रन से मुकाबले में मिली हार। एक बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन का टारगेट राजस्थान रॉयल्स के सामने रखा जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेंज करते हुए शुरुआत से बेशक अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अंत तक आते-आते उसे 10 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और लखनऊ को गेंदबाजी का न्योता दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बनाए।

LIVE UPDATE: –

मैदान में उतरी राजस्थान

राजस्थान की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर मैदान में उतरे हैं।

लखनऊ ने 20 ओवर में 154 रन बनाए

लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर राजस्थान को 154 रन का लक्ष्य दिया है। केएल राहुल और काइल मेयर्स ने लखनऊ को धीमी शुरुआत दिलाई। सात ओवर में दोनों ने 43 रन जोड़ थे। इसके बाद दोनों ने गियर बदला और अगले दो ओवर में 31 रन बनाए। वहीं, कप्तान राहुल 11वें ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए। इसके अलावा राहुल ने 32 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली।

पूरन-स्टोइनिस क्रीज पर

18 ओवर के बाद लखनऊ ने चार विकेट गंवाकर 129 रन बना लिए हैं। फिलहाल निकोलस पूरन 13 गेंदों में 10 रन और मार्कस स्टोइनिस 14 गेंदों में 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

राजस्थान ने टॉस जीता,  किया गेंदबाजी का फैसला

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और लखनऊ को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

RR vs LSG Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

लखनऊ सुपर जाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई।

राजस्थान रॉयल्सः जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।