newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs Bangladesh, Asian Games 2023 Semifinal: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदा, फाइनल में पहुंची, गोल्ड से एक कदम दूर

India vs Bangladesh, Asian Games 2023: सेमीफाइनल मैच की बात करे तो, भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जो कि अच्छा साबित हुआ। टीम इंडिया के बॉलरों के सामने बांग्लादेश की टीम टिक नहीं पाई। एक के बाद एक बांग्लादेश के बल्लेबाज आउट होते चले गए। पहली बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गवांकर महज 96 रन ही बना सकी।

नई दिल्ली। चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को एशियन गेम्स 2023 का 13वां दिन है। भारत के खाते में लगातार मेडल की बारिश हो रही है। वहीं क्रिकेट के मैदान से भी अच्छी खबर सामने आई है। एशियन गेम्स के पुरुष क्रिकेट स्पर्धा के सेमीफाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह से रौंद डाला है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से मात दे दी है। इसके साथ ही फाइनल में भी एंट्री कर ली है। टीम इंडिया का एशियन गेम्स में एक पदक पक्का हो गया है। करीब-करीब भारत का गोल्ड पक्का हो गया है। भारत गोल्ड मेडल जीतने से बस कुछ कदम की दूरी पर है।

सेमीफाइनल मैच की बात करे तो, भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जो कि अच्छा साबित हुआ। टीम इंडिया के बॉलरों के सामने बांग्लादेश की टीम टिक नहीं पाई। एक के बाद एक बांग्लादेश के बल्लेबाज आउट होते चले गए। पहली बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गवांकर महज 96 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से जाकिर अली ने सबसे ज्यादा 24 रन और परवेज हुसैन एमोन 23 रन बनाए। टीम के बाकी खिलाड़ी सस्ते में ढेर हो गए।

भारत के लिए सबसे ज्यादा साई किशोर ने 4 विकेट चटकाए। अर्शदीप, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा ने एक-एक विकेट लिए। वहीं 96 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत में झटका लगा। यशस्वी जायसवाल बिना खाते खोले ही आउट हो गए। बता दें कि इससे पहले मैच में जायसवाल नेपाल के खिलाफ इतिहास रचते हुए शतक ठोका था वो एशियन गेम्स में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी है। वहीं तिलक वर्मा के नाबाद 55 और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 40 रन के बदौलत भारत ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में आसानी से हारा दिया। भारत ने 9.2 ओवर में 97 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।