newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA World Cup 2022 : विश्व कप से दो दिन पहले बीयर की बिक्री को लेकर कतर सरकार ने लिया यू-टर्न, इस फैसले से फीफा को लग सकता है 612 करोड़ का चूना

Fifa World Cup 2022 : फीफा की तरफ से बीयर बेचने वाली इस कंपनी को यह भरोसा मिला था कि वह मैच से तीन घंटे पहले और मैच के एक घंटे बाद स्टेडियम में कुछ स्टॉल पर बीयर बेच सकता है। लेकिन अब शाही परिवार के इस निर्णय के बाद कंपनी और फीफा को झटका लगना तय है।

दोहा। फुटबॉल का महाकुंभ फीफा विश्व कप अरब देश कतर में आयोजित किया जा रहा है। यहां रविवार (20 नवंबर) को 22वें फुटबॉल विश्व कप का शुभारंभ होगा। टूर्नामेंट से दो दिन पहले कतर ने बीयर पीने या बेचने के मामले पर बड़ा यू-टर्न लिया है। आयोजकों ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया है कि कतर में स्टेडियमों के अंदर प्रशंसकों को बीयर नहीं बेची जाएगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही इस बात का दावा किया जा रहा था, लेकिन फीफा ने भरोसा दिलाया था कि कतर इस मामले को लेकर नरमी बरतेगा

बता दें कि कतर में आयोजित किए जा रहे फीफा विश्व कप 2022 से पहले शाही परिवार ने इस बात का फैसला लिया है कि बीयर की बिक्री स्टेडियम में नहीं होगी। इस स्थिति ने अब फीफा को संकट में डाल दिया है। उसने विश्व कप के लिए स्टेडियम के अंदर बीयर बेचने के लिए एक कंपनी के साथ करीब 612 करोड़ रुपये का करार कर लिया था। अब उसे यह करार तोड़ना पड़ सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले फीफा की तरफ से बीयर बेचने वाली इस कंपनी को यह भरोसा मिला था कि वह मैच से तीन घंटे पहले और मैच के एक घंटे बाद स्टेडियम में कुछ स्टॉल पर बीयर बेच सकता है। लेकिन अब शाही परिवार के इस निर्णय के बाद कंपनी और फीफा को झटका लगना तय है। इस निर्णय के बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, “पूरे मध्य-पूर्व और दक्षिण एशिया से बड़ी संख्या में प्रशंसक भाग ले रहे हैं, जहां शराब संस्कृति में इतनी बड़ी भूमिका नहीं निभाती है। ऐसे में कई प्रशंसकों को शराब की उपस्थिति एक अच्छा एक्सपीरियंस नहीं देगी।”

जब फीफा के लिए ब्राजील को तो बदलना पड़ गया था कानून

आपको बता दें कि ब्राजील में खेले गए 2014 फीफा विश्वकप के लिए ब्राजील को अपने कानून में बदलाव कर स्टेडियम में अल्कोहल की बिक्री को मंजूरी प्रदान की थी।