newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs England: फिट हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, डरहम में टीम इंडिया से जुड़े

India vs England: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को 5 टेस्ट खेलने हैं। 4 अगस्त से शुरू पांच मैचों की सीरीज टीम इंडिया की मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज है। ऐसे में टीम इंडिया अपनी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया सीधे यूएई जाएगी। जहां टीम को सितंबर-अक्टूबर में ipl के बचे 31 मुकाबले खेलने हैं।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने इसे लेकर जानकारी दी है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर ऋषभ पंत की एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘हेलो ऋषभ पंत आपको वापस देकर अच्छा लगा.’ बता दें, 8 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पंत काउंटी सलेक्ट इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब पंत दूसरे प्रैक्टिस मैच और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शामिल हो सकते हैं।

BCCI

डरहम में टीम इंडिया से जुड़ने से पहले पंत को 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया था। इस दौरान पंत की जगह पर पहले प्रैक्टिस मैच में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की। राहुल ने इस मैच में टीम इंडिया के लिए शानदार शतक भी ठोका। यहां ध्यान हो कि कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जारानी अभी भी आइसोलेशन में हैं। उनके अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरुण, स्टैंडबाय सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और रिजर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को भी आइसोलेशन में रखा गया है। ये तीनों ही दयानंद के संपर्क में आये थे जिसके बाद इन्हें आइसोलेशन में रखा गया था।

rishabh pant

टीम इंडिया को खेलने हैं 5 टेस्ट

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को 5 टेस्ट खेलने हैं। 4 अगस्त से शुरू पांच मैचों की सीरीज टीम इंडिया की मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज है। ऐसे में टीम इंडिया अपनी तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया सीधे यूएई जाएगी। जहां टीम को सितंबर-अक्टूबर में ipl के बचे 31 मुकाबले खेलने हैं।