newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WTC Final: टेस्ट क्रिकेट का कौन बनेगा बादशाह? कोहली के पास है WTC फाइनल में इतिहास रचने का मौका

WTC Final: इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया ने 11 खिलाड़ियों की घोषणा की। बता दें कि इस टीम में दो स्पिनर और तीन गेंदबाजों को मौका दिया गया है।

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 जून से 22 जून के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला ब्रिस्टल (इंग्लैंड) एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। शुक्रवार से शुरू हो रहे इस ऐतिहासिक फाइनल में विराट कोहली की  ‘आक्रामकता’ का सामना केन विलियमसन की से होगा। वहीं इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है और दोनों टीमें इस खिताब को जीतने के लिए मैदान पर अपना सब कुछ लगाने को तैयार है। इस WTC फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है।

Ind vs NZ

इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया ने 11 खिलाड़ियों की घोषणा की। बता दें कि इस टीम में दो स्पिनर और तीन गेंदबाजों को मौका दिया गया है। वहीं टीम की अगुवाई कप्तान विराट कोहली करेंगे तो उपकप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ियों पर भी नजर रखी है।

virat kohli match

इस टीम की बात करें तो टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली (कप्तान),अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को इस टीम का हिस्सा बनाया गया है।