newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympics: भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन, रवि दहिया के बाद दीपक पुनिया सेमीफाइनल में पहुंचे

Tokyo Olympics: एक तरफ जहां पुरुषों के 57 किलो कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में रवि कुमार ने जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से मात दी है। तो वहीं 86 किलो भार वर्ग में दीपक पूनिया ने क्वार्टर फाइनल में चीन के पहलवान को चित कर सेमीफाइनल में पहुंच गए है।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में बुधवार को भारत के लिए अच्छा दिन साबित हुआ है। ओलंपिक के 13 वें दिन भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) के बाद दीपक पुनिया (Deepak Punia) ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। एक तरफ जहां पुरुषों के 57 किलो कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में रवि कुमार ने जॉर्डी वैंगेलोव को 14-4 से मात दी है। तो वहीं 86 किलो भार वर्ग में दीपक पूनिया ने क्वार्टर फाइनल में चीन के पहलवान को चित कर सेमीफाइनल में पहुंच गए है। भारतीय पहलवानों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब मेडल की उम्मीदें भी बढ़ गई है।

नीरज चोपड़ा पहुंचे जैवलीन थ्रो के फाइनल में

बुधवार को भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Javelin thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर भारत की पदक की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। ओलंपिक स्टेडियम में, जूनियर विश्व चैंपियन, 23 वर्षीय चोपड़ा ने ग्रुप ए में 86.65 मीटर के अपने पहले प्रयास के साथ 83.50 मीटर के ऑटोमेटिक क्वालीफाइंग अंक को हासिल किया और फाइनल में पदक के प्रबल दावेदार के रूप में उभरे।