newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Scolded Pakistan : जिस पाकिस्तान के हाथ में होता था बम का गोला, आज है भीख का कटोरा, पीएम नरेंद्र मोदी ने चलाए शब्दों के तीखे बाण

PM Narendra Modi Scolded Pakistan : प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस को किसानों से, नौजवानों से कोई मतलब नहीं है, इनको सिर्फ वोट से मतलब है। ये दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाडू़ लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाडू़ वाला चोर है।

नई दिल्ली। जो पाकिस्तान 70 सालों से भारत को परेशान कर रहा था, जिसके हाथ में बम का गोला रहता था, आज उसके हाथ में भीख का कटोरा है। जब धाकड़ सरकार होती है, तो ऐसे ही दुश्मन कांपता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबाला में रैली को संबोधित करते हुए पड़ोसी देश पर तीखे शब्दों के बाण चलाए। पीएम ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास हमारे सशस्त्र बलों और जवानों को धोखा देने का रहा है।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश का पहला घोटाला सशस्त्र बलों के साथ किया था। बोफोर्स घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हेलीकाप्टर घोटाला, कांग्रेस ने भारत की सशस्त्र सेनाओं को कमजोर रखा, पता है क्यों, ताकि वे बाहर से हथियार आयात करने के नाम पर कमाई कर सकें। उन्होंने हमारे जवानों की जरूरतों पर कोई ध्यान नहीं दिया उनके पास अच्छी राइफलें भी नहीं थीं, उन्हें लाठियां दी गईं।

मोदी बोले, जब तक कांग्रेस सत्ता में रही, उसने नए घोटालों के साथ इस ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखा। जब केंद्र में बीजेपी सरकार बनी तो मैंने कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा। मैंने भारत की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल शुरू की। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं आप सभी को गारंटी देता हूं, आपका सपना ही मेरा संकल्प हैं। पल-पल आपके नाम, देश के नाम, 24 बाई 7 फॉर 2047। ‘विकसित भारत’ के चार स्तंभ हैं गरीब, युवा, महिलाएं और किसान और मैं इन सभी स्तंभों को मजबूत करना चाहता हूं।

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस को किसानों से, नौजवानों से कोई मतलब नहीं है, इनको सिर्फ वोट से मतलब है। ये दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाडू़ लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाडू़ वाला चोर है। इन्होंने हरियाणा वालों को समझ क्या रखा है। मोदी ने कहा इनके लिए वोट बैंक ही सबकुछ है।