newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICC T20I Rankings: भारत के रवि बिश्नोई बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, अफगानिस्तान के राशिद खान को छोड़ा पीछे

ICC T20I Rankings: टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं क्योंकि भारत को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। वर्ल्ड कप से पहले भारत को अब मात्र 6 टी 20 मुकाबले खेलने है। भारत के पास तैयारी करने के लिए ज्यादा समय नहीं है।

नई दिल्ली। भारत के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ,अफगानिस्तान के आलराउंडर राशिद खान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर-1 टी 20 गेंदबाज बन गए हैं। हाल ही में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज में रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की थी। इस सीरीज में वो 9 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ भी बने। ICC ने अब ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें 699 अंकों के साथ रवि बिश्नोई दुनिया के नंबर एक टी-20 गेंदबाज बन गए हैं। 692 पॉइंट्स के साथ राशिद खान दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। रवि बिश्नोई अभी 23 साल के हैं और मात्र 21 मैच खेलकर 34 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। खास बता ये है कि टॉप 10 में रवि एकलौते भारतीय खिलाड़ी है। अब नंबर एक गेंदबाज बनकर दुनिया को बता दिया है कि वो एक लंबी रेस के घोड़े हैं।

टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं क्योंकि भारत को अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। वर्ल्ड कप से पहले भारत को अब मात्र 6 टी 20 मुकाबले खेलने है। भारत के पास तैयारी करने के लिए ज्यादा समय नहीं है। भारत को साउथ अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है जिसकी कमान सूर्या कुमार यादव को सौंपी गई है। टी 20 टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो कि आने वाले टी20 विश्व कप में महत्वपूर्ण रोल निभा सकते हैं।

इस टी 20 टीम में रवि बिश्नोई भी प्रमुख स्पिनर की भूमिका निभा रहे हैं। चहल को टीम से बाहर करके रवि बिश्नोई को टी-20 में मौका दिया गया है। ऐसे में उनके ऊपर प्रेशर जरूर होगा। लेकिन उन्होंने मौकों को अच्छे से भुनाया और टी20 में नंबर एक गेंदबाज बनकर टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे हैं। साउथ अफ्रीका में भारत टी20 सीरीज जीतकर इस साल के आखिरी विदेशी दौरे शुरुआत करना चाहेगा। वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ पहली बार टीम के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप की दर्दनाक हार भुलाकर वो आने वाले टी 20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए कौन-सी स्ट्रेटेजी अपनाते हैं।