newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Neeraj Chopra: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा करेंगे गुजरात के स्कूलों का दौरा, छात्रों को देंगे फिटनेस मंत्र

Neeraj Chopra: चार दिसंबर को नीरज चोपड़ा अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल के दौरे पर रहेंगे। यहां नीरज चोपड़ा गुजरात के 75 स्कूलों के बच्चों से बातचीत कर अपने आहार के साथ ही बच्चों को संतुलित आहार, खेल और फिटनेस को लेकर उन्हें जानकारी देंगे। वहीं इस अभियान से जुड़ने के बाद नीरज चोपड़ा का कहना है कि वो काफी खुश है कि वो इससे जुड़े हैं।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड लाने वाले नीरज चोपड़ा को आज कौन नहीं जानता। नीरज चोपड़ा ने भारत के भाला फेंक मुकाबले में गोल्ड दिलाया था जिसके बाद से कई राज्य सरकारों ने पैसों और तोहफों की बारिश की थी। यहीं नीरज चोपड़ा आज मैगजीन से लेकर टीवी एड में नजर आ रहे हैं। अब नीरज चोपड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक अहम मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं।

दरअसल, 16 अगस्त को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में गए खिलाड़ियों से मुलाकात की थी, तब उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा था कि 2023 के स्वतंत्रता दिवस तक सभी लोग 75 स्कूल में जाएं और बच्चों में संतुलित आहार को लेकर जागरुकता फैलाने का काम करें। पीएम मोदी की इसी अपील पर अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के जरिए इस अभियान को शुरू कराने जा रहे हैं।


चार दिसंबर को नीरज चोपड़ा अहमदाबाद के संस्कारधाम स्कूल के दौरे पर रहेंगे। यहां नीरज चोपड़ा गुजरात के 75 स्कूलों के बच्चों से बातचीत कर अपने आहार के साथ ही बच्चों को संतुलित आहार, खेल और फिटनेस को लेकर उन्हें जानकारी देंगे। वहीं इस अभियान से जुड़ने के बाद नीरज चोपड़ा का कहना है कि वो काफी खुश है कि वो इससे जुड़े हैं। वो युवाओं को स्वस्थय जीवन जीने के लिए प्रेरित करने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे।

PM MODI neeraj chopda