newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आईपीएल 13 : सनराइजर्स हैदराबाद ने नए प्रायोजकों की घोषणा की

बता दें कि जियो(Jio), टीसीएल, ड्रीम11(Dream 11), जय राज स्टील, नेरोलैक और कॉलगेट आईपीएल 13 के लिए अन्य पार्टनर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने साथ ही टायका, फैनकोड, आईबी क्रिकेट और डबल हॉर्स को भी अपना पार्टनर बनाया है।

नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रही लीग के 13वें सीजन के लिए अपने नए प्रायोजकों की घोषणा की है। 2016 की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद का जेके लक्ष्मी सिमेंट लिमिटेड टाइटल स्पांसर है। जेके लक्ष्मी सिमेंट लिमिटेड ने इस साल जनवरी में हैदराबाद के साथ करार किया था।

ipl-dream 11
इस करार के तहत सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी के आगे जेके लक्ष्मी सिमेंट का लोगो होगा। इसके अलाव राल्को टायर्स, वॉलवोलीन भी टीम का अन्य मुख्य प्रायोजक है। टीम की जर्सी पर राल्को का लोगो पीछे की ओर जबकि वॉलवोलीन का लोगो दाहिने सीने के ऊपर होगा।

ipl stadium
इसके अलावा जियो, टीसीएल, ड्रीम11, जय राज स्टील, नेरोलैक और कॉलगेट आईपीएल 13 के लिए अन्य पार्टनर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने साथ ही टायका, फैनकोड, आईबी क्रिकेट और डबल हॉर्स को भी अपना पार्टनर बनाया है।