newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 WC: पाक का खतरनाक बॉलर हुआ फुस्स, 3 बॉल पर 3 छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत, अब ट्विटर पर ट्रोल हो रहे अफरीदी

T20 WC: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में हसन अली ने 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा। जिसके बाद मैथ्यू वेड ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच में जीत का झंडा लहरा दिया। हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए।

नई दिल्ली। गुरूवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच खेले गए कड़े मुकाबले में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। 5 विकेट से मिली हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम का टी-20 विश्व कप 2021 में सफर खत्म हो गया। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में हसन अली ने 19वें ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा। जिसके बाद मैथ्यू वेड ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर मैच में जीत का झंडा लहरा दिया। हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए। आजम का गुस्सा भी हसन अली पर फूटा और उन्होंने उस कैच को मैच का टर्निंग पॉइंट भी बताया। शाहीन शाह अफरीदी के ओवर के जड़े गए मैथ्यू वेड ने लगातार तीन छक्कों के बाद ट्विटर पर #ShaheenShahAfridi भी ट्रेंड हो रहा है। ट्वीटर यूजर इसे लेकर जमकर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

hasan ali...

यहां देेखें ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन