newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Wriddhiman Saha: ऋद्धिमान साहा को पत्रकार से मिली ‘धमकी, विकेटकीपर बल्लेबाज ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

Wriddhiman Saha: साहा ने टीम में नहीं चुने जाने के बाद शनिवार को ही अपना भड़ास भी निकाला था,और उन्होंने सौरव गांगुली को भी निशाने पर लेने की कोशिश की थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि द्रविड़ ने उन्हें संन्यास के बारे में सोचने को कहा है। लेकिन सबसे दुखद जो वाकया उनके साथ घटा, वह एक पत्रकार द्वारा उन्हें धमकी दिए जाने को लेकर रहा।

नई दिल्ली। बीते शनिवार को बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें कई बड़े नामों की छुट्टी कर दी गई। इन नामों में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा के अलावा जो नाम शामिल है, वह शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा का भी है। साहा ने टीम में नहीं चुने जाने के बाद शनिवार को ही अपना भड़ास भी निकाला था,और उन्होंने सौरव गांगुली को भी निशाने पर लेने की कोशिश की थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि द्रविड़ ने उन्हें संन्यास के बारे में सोचने को कहा है। लेकिन सबसे दुखद जो वाकया उनके साथ घटा, वह एक पत्रकार द्वारा उन्हें धमकी दिए जाने को लेकर रहा। अब आप इन सारे मामलातों को तफ्सील से समझने के लिए अधीर हो रहे होंगे। तो आइए, जानते हैं पूरा मामला क्या है..

ridhi2

पत्रकार ने साहा को इंटरव्यू के लिए किया परेशान

श्रीलंका के खिलाफ टीम से ड्रॉप होने के बाद साहा को एक पत्रकार ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया और उन्हें इंटरव्यू के लिए राजी करने की कोशिश की। लेकिन वह कोशिश कम थी, अपमान ज्यादा था। साहा ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया उसके अनुसार लिखा था कि,’मेरे साथ एक इंटरव्यू करो, अच्छा रहेगा। अगर तुम डेमोक्रेटिक बनना चाहते हो, तो मैं दबाव नहीं डालूंगा। वे एक विकेटकीपर को चुनते हैं जो बेस्ट होता है। और आप 11 पत्रकारों को चुनने की कोशिश करते हो, जो मेरे हिसाब से सही नहीं है। उसे चुनो जो तुम्हारी सबसे ज्यादा मदद कर सकता हो।‘ स्क्रीनशॉट के ही मुताबिक उसने साहा को फोन करने की भी उसने कोशिश की, लेकिन साहा ने जवाब नहीं दिया। साहा द्वारा जवाब न दिये जाने पर उसने फिर मैसेज में लिखा, ‘तुमने कॉल (बैक) नहीं किया, आइंदा मैं तुम्हारा कभी इंटरव्यू नहीं करूंगा। मैं अपमान को हल्के में नहीं लेता, मैं इसे याद रखूंगा।’

saha

‘पत्रकारिता कहां चली गई है’.. – साहा

इस घटना के बाद साहा ने व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि-‘भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद भी मुझे एक तथाकथित पत्रकार से इस तरह का सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता कहां चली गई है।‘ ऋद्धिमान के इस ट्वीट से लग रहा था कि वे इससे काफी आहत हुए हैं।


वीरू आए साहा के समर्थन में

साहा के इस ट्वीट के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग उनके समर्थन में आएं और उन्होंने साहा का समर्थन करते हुए ट्वीट किया कि-‘काफी दुखी हूं! हकदारी की ऐसी भावना, न तो वह सम्मानित है और न ही वह जर्नलिस्ट। बस चमचागिरी । ऋद्धि मैं आपके साथ हूं।’

टर्बोनेटर ने ट्वीट कर लिखा- ‘ऋद्धी आप पत्रकार के नाम का खुलासा करें ताकि…’

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज आर.पी सिंह ने लिखा– ‘जब भी भारतीय क्रिकेट टीम या खिलाड़ियों की बात आती है, तो पत्रकारों से हमें कई सारे सोर्स सुनने को मिलते हैं, क्या कोई भी सिंगल सोर्स मुझे बता सकता है कि साहा को किसने धमकाया?’