newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2021: आईपीएल का फाइनल मैच आज, आमने-सामने होंगे चेन्नई सुपर किंग्स और KKR

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट के सामने प्लेइंग-11 तय करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के टीम मैनेजमेंट के सामने प्लेइंग-11 तय करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में मैदान में दिखने वाली टीम चेन्नई पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर सीधे फाइनल में आई है। इस मैच में रॉबिन उथप्पा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे और अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतक जड़ दिया था। उनकी इस पारी ने सीएसके की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। यदि सुरेश रैना फाइनल में वापसी के लिए पूरी तरह फिट हो जाते हैं, रैना चोट से उबर चुके हैं।

उथप्पा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालिफायर-1 में टारगेट का पीछा करते हुए 44 गेंद में 63 रन की पारी खेली थी। हालांकि, रैना वापसी करते हैं तो उन्हें बैठना पड़ा सकता है। लेकिन उथप्पा का हालिया फॉर्म उनके हक में दिख रहा है। तो वहीं दूसरी ओर, रैना का बल्ला आईपीएल 2021 में खामोश रहा है। उन्होंने अभी तक 12 मैच में 18 के औसत से 160 रन ही बनाए थे। वहीं इस सीजन में उन्होंने 1 अर्धशतक भी जड़ा था। रैना के चोटिल होने से पहले ही दिग्गज और फैंस यह बात कहने लगे थे कि उनकी जगह उथप्पा को मौका दिया जाना चाहिए. रैना की गैरहाजिरी में उथप्पा ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उसे देखते हुए तो धोनी भी शायद ही उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर रखें।

सीएसके की बल्लेबाजी में गहराई

सीएसके की ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो यहां तो बदलाव की गुजांइश ही नहीं दिख रही है। कहा जा रहा है कि सीएसके को फाइनल में पहुंचाने में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी की सबसे अहम रही है। तो वहीं मिडिल ऑर्डर में मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा मौजूद हैं।