newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2022: CSK ने धोनी से ज्यादा फीस देकर रविंद्र जडेजा को किया रिटेन, जानिए क्या है इसकी वजह

IPL 2022: आईपीएल मैच की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले ही अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई थी। जिसमें टीम के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी की है।

नई दिल्ली। आईपीएल मैच की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले ही अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई थी। जिसमें टीम के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी की है। टीम ने इन खिलाड़ियों की लिस्ट में ऋतुराज गायकवाड़ को चौथे नंबर पर रखा है। तो वहीं मोईन अली को भी रिटेन किए जाने का फैसला लिया गया है। चेन्नई ने जडेजा को सबसे पहले रिटेन किया और उन्हें सबसे ज्यादा 16 करोड़ रुपये दिए गए हैं। तो वहीं धोनी को 12 करोड़ की फीस पर रिटेन किया है। टीम के इस फैसले के पीछे धोनी का ही हाथ बताया जा रहा है।

धोनी ने कही यह बात

रिटेन होने वाले खिलाड़ियों के नाम की घोषणा किए जाने से पहले ही एमएस धोनी ने यह साफ किया था कि वह पहले रिटेंशन पिक नहीं बनना चाहते। आईपीएल मैच 2022 के रिटेंशन नियमों की मानें तो पहले रिटेंशन पिक को 16 करोड़ रुपये मिलते हैं। तब धोनी ने कहा था कि यह मौका किसी और खिलाड़ी को मिलना चाहिए, ताकि टीम को अपने फंड को बेहतर तरीके से आवंटित करने में मदद मिल सके। तो वहीं टीम ने भी धोनी के इस फैसले का सम्मान करते हुए जडेजा को उनसे पहले चुना।

ipl 2020

गौरतलब है कि चेन्नई द्वारा धोनी, जडेजा, गायकवाड़ और मोईन अली को रिटेन करने की सूरत में यह तय हो गया है कि फाफ डु प्लेसी, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में जाना होगा। वहीं खबर अब यह भी सामने आ रही है कि धोनी के चेन्नई में आखिरी टी-20 मैच खेलने की इच्छा जताने के बाद यह तय है कि अब वह ज्यादा से ज्यादा एक सीजन और खेलेंगे और उसके बाद जडेजा को ही टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है।