newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL AUCTION 2022: पुरानी टीम के लिए छलका अश्विन का दर्द, डु-प्लेसिस को लेकर कही ये बात

IPL AUCTION 2022:गौरतलब है कि आईपीएल की मेगा नीलामी की प्रक्रिया 12-13 फरवरी को बेंग्लुरू में संपन्न होने वाली है। कुल 590 खिलाड़ी इस नीलामी से गुजरने वाले हैं, खुद अश्विन भी इसमें शामिल हैं। अपने चैनल से बात करते हुए अश्विन ने इशारा किया कि अगर चेन्नई की इच्छा हो तो वे अपनी इस पुरानी टीम से दुबारा जुड़ना चाहेंगे।

नई दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी की पूरी दुनिया कायल है, यह बात भी सभी जानते हैं कि उनको यह मुकाम हासिल करने में आईपीएल जैसे टूर्नामेंट का भी बहुत योगदान रहा। आईपीएल में वे चेन्नई के लिए काफी साल खेले, फिर दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी अपनी सेवाएं दीं। लेकिन अब उनके बातों से ऐसा लगता है कि सबसे ज्यादा एंजॉय उन्होंने चेन्नई के लिए खेलते हुए ही महसूस हुआ, तभी तो वे अपने यूट्यूब चैनल से बात करते हुए चेन्नई का जिक्र कर रहे हैं, और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की रूप-रेखा क्या होना चाहिए इस पर अपना सुझाव दे रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल की मेगा नीलामी की प्रक्रिया 12-13 फरवरी को बेंग्लुरू में संपन्न होने वाली है। कुल 590 खिलाड़ी इस नीलामी से गुजरने वाले हैं, खुद अश्विन भी इसमें शामिल हैं। अपने चैनल से बात करते हुए अश्विन ने इशारा किया कि अगर चेन्नई की इच्छा हो तो वे अपनी इस पुरानी टीम से दुबारा जुड़ना चाहेंगे। इसके अलावा उन्होंने डु-प्लेसिस को लेकर भी बड़ी बात कही। आइए जानते हैं कि अश्विन ने क्या कुछ इच्छा व्यक्त की..

csk

मैं चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी करना चाहूंगा – अश्विन

अश्विन ने कहा, ‘मैं वास्तव में बहुत निश्चित नहीं हूं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो एक पेशेवर खिलाड़ी कहीं भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकता है। मैं अभी 35 वर्ष का हूं, जहां मैंने शुरुआत की थी वहां वापस आना अच्छा होगा। लेकिन उनके पास मोईन अली के रूप में पहले से ही एक ऑफ स्पिनर है, इसलिए मुझे नहीं पता कि वे इसके बारे में कैसे जाने वाले हैं, तो चलिए इंतजार करते हैं और देखते हैं।’ इसके अलावा उन्होंने यह भी अनुमान लगाया कि इस बार ऑक्शन में डु-प्लेसिस को लेकर टीमों में भगदड़ मच सकती है। बता दें कि, डु-प्लेसिस पिछले सत्र में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थें।

du plesis

डु-प्लेसिस हो सकते हैं टीमों के लिए फैवरिट- अश्विन

पिछले कई सत्रों में चेन्नई का प्रतिनिधित्व कर चुके और शानदार फिल्डिंग से दर्शकों को अचंभित कर देने वाले साउथ अफ्रीकी वेटरन डु-प्लेसिस को लेकर अवश्य फ्रैंचाइजियों को माथापच्ची करनी पड़ सकती है, और कुछ ऐसा ही अनुमान अश्विन ने भी लगाया है। उन्होंने यह भी इशारा किया कि डु-प्लेसिस को खरीदने के लिए चेन्नई की टीम को आसान नहीं रहने वाला है, पिछली बार चेन्नई ने 1.5 करोड़ में उन्हें हासिल कर लिया था।  हालांकि,अन्य टीमें भी इस बार उनपर बड़ा दांव खेलना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि- ‘पिछली बार सीएसके ने फाफ डु प्लेसिस को 1.5 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। लेकिन इस बार, मैं उनके साथ ऐसा होते नहीं देख रहा हूं। सीएसके के प्रशंसक निश्चित रूप से उन्हें अपनी फेवरेट सूची में रखेंगे। अगर सीएसके इस बार फाफ डु प्लेसिस को खरीदना चाहती है तो उन्हें पिछली बार के मुकाबले काफी ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मेरी राय में फाफ डु प्लेसिस की काफी मांग होगी। अधिकांश टीमें फाफ के लिए बोली लगाएंगी।’  बहरहाल, यह तो तय है कि इस बार की नीलामी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि बार दो नई टीमें भी आईपीएल का हिस्सा होने वाली है।

retain csk

चेन्नई ने चार खिलाड़ियों को किया था रिटेन

आपको बता दें कि मेगा नीलामी से पहले प्रत्येक टीम को यह विकल्प था कि निश्चित संख्या में वे खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। चेन्नई ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया । वे थें- रविन्द्र जडेजा, एमएस धौनी, ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली।