newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threat To Pakistan Coach Mickey Arther: भारत से हार के बाद पाक के क्रिकेट कोच मिकी आर्थर की हत्या की आशंका!, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने कहा- बॉब वूल्मर जैसा होगा हाल, Video

बॉब वूल्मर की मौत संदेहास्पद हालात में हुई थी। साल 2007 में वर्ल्ड कप में पाकिस्तान लीग मैचों में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया था। उसके बाद ही बॉब वूल्मर मृत मिले थे। बॉब वूल्मर की हत्या हुई या किसी और वजह से मौत हुई, इसका पता अब तक नहीं चला है। अब मिकी आर्थर की जान को खतरा लग रहा है।

इस्लामाबाद। अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में भारत के हाथ पाकिस्तान की हार के बाद पड़ोसी मुल्क में हत्या की बात तक हो रही है। जियो न्यूज के लाइव डिबेट शो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर का हाल पूर्व कोच बॉब वूल्मर जैसा होने की बात कही। अब्दुल रज्जाक ने डिबेट में पाकिस्तान की भारत के हाथ हार के मसले पर कहा कि फिर तो कोच की हालत बॉब वूल्मर जैसी होगी। बॉब वूल्मर की मौत संदेहास्पद हालात में हुई थी। साल 2007 में वर्ल्ड कप में पाकिस्तान लीग मैचों में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया था। उसके बाद ही बॉब वूल्मर मृत मिले थे। बॉब वूल्मर की हत्या हुई या किसी और वजह से मौत हुई, इसका पता अब तक नहीं चला है, लेकिन अब्दुल रज्जाक ने जो बात लाइव टीवी डिबेट में कही, उससे मौजूदा कोच मिकी आर्थर के लिए पाकिस्तान में खतरा मंडराता दिख रहा है। सुनिए अब्दुल रज्जाक ने किस तरह बॉब वूल्मर जैसी हालत मिकी आर्थर की होने की बात कही।

पाकिस्तान और भारत को क्रिकेट में पुराना प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। वर्ल्ड कप मैचों की बात करें, तो पाकिस्तान को लगातार 8वीं बार भारत ने हराया है। पाकिस्तान कभी भी वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मुकाबला नहीं जीत सका। अहमदाबाद में भी 155 रन पर 2 विकेट गंवाने वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी लगातार आउट होते गए और 191 रन पर पूरी टीम पैवेलियन लौट गई थी। जिसके बाद रोहित शर्मा के 86 रन और श्रेयस अय्यर के नाबाद 53 रन की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। विराट कोहली और शुभमन गिल ने इस मैच में 16-16 रन का योगदान दिया और पारी को जारी रखने में मदद दी। अब्दुल रज्जाक की बातों से साफ है कि पाकिस्तान की भारत के हाथ इस बड़ी हार को वहां के लोग पचा नहीं पा रहे हैं और खिलाड़ियों से ज्यादा कोच मिकी आर्थर को जिम्मेदार मान रहे हैं।

bob woolmer
पाकिस्तान के क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर की संदेहास्पद हालात में मौत हुई थी।

अब्दुल रज्जाक के मिकी आर्थर की हालत बॉब वूल्मर जैसी होने की बात कहने से ये भी साफ है कि वूल्मर की मौत साधारण नहीं मानी जा सकती। हालांकि, पाकिस्तान में कानून और व्यवस्था की जो बदहाली है, उसे देखते हुए बॉब वूल्मर की मौत की वजह का खुलासा होना मुश्किल ही है। वूल्मर की मौत हुए काफी साल भी बीत चुके हैं। फिर भी मिकी आर्थर के लिए पाकिस्तान में जान का खतरा काफी गंभीर दिख रहा है।