newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind vs SL 2nd T20: श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए ईशान किशन के सिर में लगी गेंद, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

Ind vs SL 2nd T20: ईशान किशन के अलावा श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांडीमल भी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। दूसरे टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान उनके अंगूठे में चोट लगी थी। उनका इलाज भी कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है।

नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को 2-0 से पटखनी दे दी। लेकिन इस बीच भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। मैच के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन मुकाबले के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में उनके सिर पर चोट लग गई। दरअसल, 3.2 ओवर में लाहिरू ने 146 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से एक तेज बाउंसर फेंकी, जो ईशान के सिर पर लगी। ईशान के चोटिल होने पर कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा था।

बता दें कि, बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई खिलाड़ी लाहिरु कुमारा की एक तेज बाउंसर  उनके हेलमेट पर जा लगी। हालांकि तेज बाउंसर लगने के बाद भी ईशान किशन ने बल्लेबाजी जारी रखी, मगर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठें।  सूत्रों के मुताबिक सिर पर चोट लगने के बाद उन्हें कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। एहतियातन उनका सीटी स्कैन भी किया गया। बताया जा रहा है कि, फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है। ईशान किशन की स्थिति को लेकर BCCI भी जल्द ही बयान जारी कर सकता है।

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन बल्ले से नाकाम रहे थे। 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर ईशान पवेलियन लौट गए थे। ईशान को लाहिरु कुमारा ने कप्तान दसुन शनाका के हाथों कैच आउट कराया था।

चांडीमल को भी लगी चोट

ईशान किशन के अलावा श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांडीमल भी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। दूसरे टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान उनके अंगूठे में चोट लगी थी। उनका इलाज भी कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है।