newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Oxygen Crisis: मदद के लिए आगे आए केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस, पीएम केयर्स फंड में दिए 50 हजार डॉलर

Oxygen Crisis: पैट कमिंस ने ट्वीट कर कहा- मैं कुछ वर्षों से भारत आता रहा हूं और इस देश को पसंद करता हूं। यहां के लोग बहुत गर्मजोशी भरे हैं। कई लोग वायरस से जूझ रहे हैं, इसे देखकर मुझे दुख पहुंचता है। 

नई दिल्ली। एक तरफ आईपीएल को छोड़कर कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट रहे हैं। देश में फैले कोरोनावायरस की दूसरी लहर से मचे त्राहिमाम के बीच आईपीएल 2021 जारी है। लेकिन विदेशी खिलाड़ियों को इस सब के बीच एक किस्म का भय सता रहा है। इसलिए कई खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी छोड़कर वापस अपने देश जा रहे हैं। इस सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50000 डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये दिए हैं।

Pat Cummins

पैट कमिंस ने 37 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में देने का ऐलान किया है। खासतौर पर भारत के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए यह मदद की है। कमिंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज शेयर कर इसकी जानकारी दी।


पैट कमिंस ने ट्वीट कर कहा- मैं कुछ वर्षों से भारत आता रहा हूं और इस देश को पसंद करता हूं। यहां के लोग बहुत गर्मजोशी भरे हैं। कई लोग वायरस से जूझ रहे हैं, इसे देखकर मुझे दुख पहुंचता है।

Pat Cummins

इसके साथ ही कमिंस ने आईपीएल में खेल रहे उन सभी खिलाड़ियों से आगे आकर मदद की अपील भी की है। कोरोना के डर से चार विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं जिसमें लियाम लिविंगस्टोन, एंड्रयू टाय के अलावा एडम जांपा और केन रिचडर्सन शामिल हैं।