newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

T20 World Cup 2024 Schedule Announced: जानिए, कब और किस टीम से होगा भारत का मुकाबला, यहां देखें पूरी सूची

T20 World Cup 2024 Schedule Announced: टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज आगामी 1 जून को होने जा रहा है, लेकिन आगामी 5 जून को भारत का मुकाबला आयरलैंड से न्यूयॉर्क में होगा। वहीं, 9 जून को टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। इसके अलावा 12 जून को भारत का मुकाबला यूएसए से होगा। आगामी 15 जून को टीम इंडिया का मुकाबला कनाडा से होगा।

नई दिल्ली। अगर आप भी क्रिकेट के प्रशंसक हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है, क्योंकि यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर टी-20 महाकुंभ का आगाज कब से होने जा रहा है? ध्यान दें, बीसीसीआई ने आज इस संदर्भ में शेड्यूल भी जारी कर दिया है, जिसमें स्पष्ट कर दिया गया है कि आखिर टीम इंडिया का मुकाबला किस टीम के साथ कब है? तो आइए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको पूरा शेड्यूल विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज आगामी 1 जून से होने जा रहा है, लेकिन 5 जून को भारत का मुकाबला आयरलैंड से न्यूयॉर्क में होगा। वहीं, 9 जून को टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। इसके अलावा 12 जून को भारत का मुकाबला यूएसए से होगा। आगामी 15 जून को टीम इंडिया का मुकाबला कनाडा से होगा। उधर, इस शेड्यूल से वाकिफ होने के बाद टीम इंडिया के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। आइए, अब आगे आपको इस शेड्यूल के बारे में और विस्तार से बताते हैं।

टी-20 विश्व कप में टोटल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी को चार ग्रुप में बांट दिया गया है। हर ग्रुप में चार टीमें शामिल हैं। ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएस है। ग्रुप B की बात करें तो इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमन है। ग्रुप C में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी है। ग्रुप D में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रुप स्टेज के मुकाबले 18 जून को खेले जाएंगे, जिसमें 2-2 टीमें सुपर 8 में पहुंचेगी। इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। बहरहाल, टी-20 विश्व कप का यह मुकाबला कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।