newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Harbhajan Singh: जानें, क्यों AAP सांसद व पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने की पीएम मोदी की तारीफ

Harbhajan Singh: अब जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हऱभजन सिंह को जन्मदिन पर बधाई दी है, उसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। बता दें कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।

नई दिल्ली। राजनीति अपनी जगह, लेकिन पारस्परिक प्रेम अपनी जगह। इस कथन को चरितार्थ करते हुए नजर आए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह। बता दें कि कल (3 जुलाई) उनका जन्मदिन था। इस खास मौके पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस संदर्भ में बाकायदा एक पत्र जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि आपको आपके जन्मदिन के मौके पर बधाई संदेश देते हुए हमें हर्ष महसूस हो रहा है। आपकी जिंदगी का हर दिन खुशियों से भर जाए। भगवान आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और आपका स्वास्थ्य बेहतर रहे। बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए इस बधाई संदेश के बाद हरभजन ने भी इंस्टाग्रांम पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मेरे जन्मदिन पर आपकी शुभकामनाओं के लिए। मैं बहुत अभिभूत हूं और हमारे राष्ट्र के प्रति आपके निरंतर ज्ञान, समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। जहां से उन्हें राज्यसभा का टिकट मिला। राजनीति में आने के बाद उन्होंने कहा था कि वो प्रतिबद्धता के साथ खेलों को समृद्ध करने की दिशा में काम करेंगे और जो लोग संसाधनों के अभाव में अपने अंदर की प्रतिभा को मार देते हैं, वो उन प्रतिभाओं को मरने नहीं देंगे। इससे पहले गत वर्ष उन्होंने किसानों के बेटे और बेटियों को मुफ्त में शिक्षा मुहैया कराने का भी ऐलान किया था। बता दें कि हरभजन का बचपन संघर्षमय रहा है। बचपन में उनके पिता का साया उनसे छूट गया था। इसके बाद उन्होंने अपने अंदर की क्रिकेट की प्रतिभा को तराशने का काम किया। जिसमें उनकी मदद की उनके गुरु व पिता सरदेव सिंह ने।

उनके पिता ने उनके अंदर छुपी क्रिकेट की प्रतिभा को समय रहते नहीं पहचाना होता, तो आज वो उस मुकाम पर नहीं होते। उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट का विधिवत प्रशिक्षण दिलाने के लिए जेडीसीए क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन में  करवाया, जहां से उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सिखने के बाद 17 वर्ष की उम्र में क्रिकेट के सफर का आगाज किया। उन्होंने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सफर का आगाज किया। उसी वर्ष उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलकर वनडे में भी पदार्पण किया थ। इसके बाद 2006 में इन्होंने टी-20 में डेब्यू किया। उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, वो अद्भुत है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है, लेकिन अब राजनीति में आने के बाद अब वो देश के दबे कुचले व शोषितों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं, जो कि काबिलेतारीफ है।

harbhajan singh

अब जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हऱभजन सिंह को जन्मदिन पर बधाई दी है, उसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसी सिलसिले में बीते दिनों वो पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में भी शामिल हुए थे, लेकिन कांग्रेस के साथ अध्यादेश पर बात नहीं बन पाने की वजह से उन्होंने आगामी दिनों में प्रस्तावित किसी भी बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया। ध्यान दें कि राजनीति में हर गतिविधि के पीछे एक व्यापक अर्थ छुपा होता है। बहरहाल, अब प्रधानमंत्री द्वारा की गई तारीफ का आगामी दिनों में क्या अर्थ निकलता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।