newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK: मिताली राज ने की क्रिकेट के ‘भगवान’ की बराबरी, ऐसा कारनाम करने वाली दुनिया की तीसरी क्रिकेटर बनीं मिताली

IND vs PAK: पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और सचिन तेंदुलकर के बाद मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 वर्ल्ड कप खेलने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। साल 2000 में मिताली राज ने न्यूजीलैंड में आपना पहला वर्ल्ड कप खेला था।

नई दिल्ली। ICC वुमन्स वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलकर अपना आगाज कर दिया है। माउंट माउंगानुई में जारी इस मुकाबले में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और इस मुकाबलें में शिरकत करने के साथ ही कप्तान मिताली ने इतिहास रच दिया है। मिताली ने छह बार विश्व कप में खेलकर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साल 2000 में डेब्यू करने वाली 39 साल की मिताली राज अब तक 2005, 2009, 2013, 2017 में विश्व कप खेल चुकी हैं और अब 2022 विश्व कप टूर्नामेंट में भी अपने बल्ले का दम दिखा रही हैं। मिताली राज सबसे ज्यादा ODI वर्ल्ड कप खेलने वाली दुनिया की तीसरी क्रिकेटर हैं।

पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और सचिन तेंदुलकर के बाद मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 वर्ल्ड कप खेलने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। साल 2000 में मिताली राज ने न्यूजीलैंड में आपना पहला वर्ल्ड कप खेला था। इसके अलावा मिताली राज दो वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाली एकमात्र कप्तान है। भारत ने 2017 वर्ल्ड कप से पहले 2005 के वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 98 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वनडे के अलावा मिताली राज टी-20 में भी टीम इंडिया की अगुवाई कर चुकी हैं। मिताली ने अब तक खेले 225 वनडे मैचों में 51.85 की शानदार औसत से 7,623 रन बनाए हैं।

मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 वनडे मैचों में 52.40 की औसत से 262 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 पारियों में 1 शतक और एक अर्धशतक लगाया है।