newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस के चलते विंबलडन 1945 के बाद पहली बार हुआ रद्द

इस सयम फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण यह फैसला लिया गया है। 1945 के बाद से यह पहली बार है कि यह टूर्नामेंट रद्द किया गया है। इससे पहले दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इसे रद्द किया गया था।

लंदन। विंबलडन चैम्पियनशिप-2020 को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया है। ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब (एईएलटीसी) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। एईएलटीसी ने बुधवार को कहा है कि यह टूर्नामेंट अब 28 जून से 11 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस सयम फैली भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण यह फैसला लिया गया है। 1945 के बाद से यह पहली बार है कि यह टूर्नामेंट रद्द किया गया है। इससे पहले दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इसे रद्द किया गया था।

Rafael Nadal
एईएलटीसी ने एक बयान में कहा, “हमें बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि ऑल इंग्लैंड क्लब और प्रबंधन समिति ने यह फैसला किया है कि चैम्पियनशिप-2020 को इस साल रद्द किया जाता है जिसका कारण कोरोनावायरस है। 134वीं चैम्पियनशिप अब 28 जून से 11 जुलाई 2021 के बीच खेली जाएगी।”

tennis superstar Roger Federer
बयान में कहा गया है कि, “इसके रद्द होने का परिणाम इससे जुड़े लोग, जिनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं, पर क्या होगा, हमने इस बारे में सोच लिया है और इसके लिए हम रणनीति बना रहे हैं। यह लॉयल स्टाफ पर भी लागू होता है जिनके साथ हम जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाते हैं।”

Roger Federer
विंबलडन से पहले साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन को भी स्थागित कर दिया था और इसे 20 सितंबर से चार अक्टूबर के बीच आयोजित किए जाने का फैसला किया गया है। हालांकि कई खिलाड़ियों का कहना है कि हार्ड कोर्ट के सीजन में क्ले कोर्ट पर खेलने का सही समय नहीं होगा।