newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Watch Video: शानदार गेंदबाज ही नहीं बेहतरीन इंसान भी हैं मोहम्मद शमी, शख्स की जान बचाई तो हो रही तारीफ

Mohammed Shami Video: शमी ने वीडियो शेयर कर करते हुए लिखा, ”यहां बहुत भाग्यशाली है भगवान ने उसे दूसरा जीवन दिया। इनकी कार मेरी कार के सामने नैनीताल के पास पहाड़ से नीचे गिर गई। हमने इन्हें सुरक्षित निकाल लिया।”

नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। हर कोई उनकी गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा कर रहा है। यहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर शमी की पीठ थपथपाई थी और जमकर तारीफ भी की। वहीं विश्व कप की समाप्ति के बाद अब मोहम्मद शमी छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं। वो नैनीताल में घूमने निकले है। इसी बीच शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो कार हादसे में फंसे शख्स की मदद करते हुए दिखाई दे रहे है।

वीडियो में देखा जा सकता है भारतीय क्रिकेटर शमी नैनीताल जा रहे थे। तभी एक कार पहाड़ से नीचे गिर जाती है जिसके बाद वो अपनी कार रुकवाते है। इसके बाद शमी अपने साथियों की मदद से लोगों की जान बचाते है। इस दौरान हादसे में कार चालक को चोटें भी आई। जिससे वो अपने हाथों से खुद फर्स्ट एड दे रहे हैं। उस शख्स के हाथों में पट्टी बांध रहे है।

shami

शमी ने साझा किया वीडियो-

शमी ने वीडियो शेयर कर करते हुए लिखा, ”यहां बहुत भाग्यशाली है भगवान ने उसे दूसरा जीवन दिया। इनकी कार मेरी कार के सामने नैनीताल के पास पहाड़ से नीचे गिर गई। हमने इन्हें सुरक्षित निकाल लिया।”

शमी ने उस शख्स से बातचीत करते हुए भी दिखाई दे रहे है। क्रिकेटर ने बताया कि जब वो नैनीताल जा रहे थे उनकी कार के आगे एक कार खाई में गिर जाती है। यह देखकर वो फौरन अपनी कार रुकवाते है और मदद के लिए जा पहुंचते है।

लोगों के रिएक्शन-

सोशल मीडिया पर शमी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शमी के इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया। यूजर्स उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

बता दें कि विश्व कप में शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी। हालांकि शुरुआत के तीन मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद शमी को टीम में उन्हें रखा गया। इसके बाद शमी ने विश्व कप में घातक गेंदबाजी की। टूर्नामेंट में उन्होंने सबसे अधिक 24 विकेट चटकाए थे। सेमीफाइनल में शमी ने कीवी टीम के 7 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।