newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KPL 2021: BCCI की चेतावनी के बाद मोंटी पनेसर ने पाकिस्तान के मंसूबों पर फेरा पानी, KPL में हिस्सा लेने से किया इंकार

Kashmir Premier League 2021: दरअसल इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) से नाम वापस ले लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है।

नई दिल्ली। भारत (India) के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक कोशिश लगातार जारी है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अब क्रिकेट के माध्यम से कश्मीर विवाद को हवा देने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट के जरिए भारत में आतंक फैलाने को कोशिश कर रहा है। लेकिन इस बीच उसकी इस घटिया हरकत को एक बार फिर जोरदार झटका लगा है। दरअसल इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Former England cricketer Monty Panesar) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) से नाम वापस ले लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है। साथ ही पनेसर ने दूसरे खिलाडियों को कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से पहले नतीजों के बारे में सोचने की बात भी कही।

मोंटी पनेसर ने कहा कि वो पाकिस्तान की ‘कश्मीर प्रीमियर लीग’ में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने एक चैनल से खास बातचीत करते हुए ‘केपीएल’ पर अपनी राय रखी। एक सवाल के जवाब में मोंटी पनेसर ने कहा,”मैं अभी स्पोर्ट्स मीडिया में अपना करियर शुरू कर रहा हूं, मैं भारत में काम करना चाहता हूं। इसलिए मैंने सोचा कि ‘कश्मीर प्रीमियर लीग’ में न खेलना ही बेहतर होगा। मैं क्रिकेट और राजनीति के बीच नहीं आना चाहता।”

Monty Panesar

यहां देखिए पूरा वीडियो-