newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Australia Tour of India: भारत दौरे के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया का हुआ ऐलान, डेविड वार्नर की जगह इस खिलाड़ी को दिया मौका

Australia: पिछले साल यानी 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।

नई दिल्ली। भारतीय टीम वर्तमान में एशिया कप 2022 खेल रही है। इस दौरान भारतीय टीम ने अपने दो मैच भी खेल लिए हैं, जिसमें से पहला मैच पाकिस्तान व दूसरा मैच हांगकांग की टीम के साथ खेला गया। इसके बाद बाद भारतीय टीम को आगामी 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ तीम मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपने दल का ऐलान भी हो चुका है। पिछले साल यानी 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। भारतीय दौरे के लिए उन्होंने एक बदलाव करके टिम डेविड को अपनी टीम में शामिल किया है। इस दौरान भारत दौरे के लिए कुल 15 खिलाड़ियों वाली टीम भारत आएगी।

AUSTRILIA

होने हैं 3 टी-20 मैच

भारत के दौरे में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन टी-20 मैच खेलेगी, जिससें से पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में, दूसरा 23 सितंबर को नागपुर में और तीसरा व अंतिम टी-20 मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इस वक्त भारतीय टीम एशिया कप 2022 खेल रही है। एशिया कप का समापन 11 सितंबर को होगा। इस बार भी गत विजेता भारत की इस खिताब की प्रबल दावेदार है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम 11 सितंबर तक यूएई में ही रुकेगी। इसके बाद ही भारत टीम अपनी जंमी पर ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलेगी।


ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉर्ड

एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन और एडम जैम्पा