newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Neeraj Chopra: ‘बहुत अफसोस है कि मैं भारत…’, कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होने के बाद छलका नीरज का दर्द, भावुक होकर लिखा पोस्ट

Neeraj Chopra: बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल से नवाजने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भाग नहीं लेंगे। खबर सामने आने के बाद नीरज के फैंस और खेल प्रेमी दोनों ही उदास है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भाग नहीं लेने का कारण नीरज की चोट है।

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है। बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल से नवाजने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भाग नहीं लेंगे। खबर सामने आने के बाद नीरज के फैंस और खेल प्रेमी दोनों ही उदास है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भाग नहीं लेने का कारण नीरज की चोट है। दरअसल नीरज को वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद MRI स्कैन हुआ था। स्कैन में चोट आई थी जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। अब नीरज ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है जिसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं होना नीरज को कितना खल रहा है।

सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट है जिसमें उन्होंने लिखा- सभी को नमस्ते…मुझे बहुत ही दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि मैं इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा। मुझे  वर्ल्ड चैंपियनशिप के चौथे थ्रो के दौरान आए स्ट्रेन की वजह से दिक्कत महसूस हो रही थी और USA में जांच करने पर छोटी चोट के बारे में पता चला। जिसके बाद मुझे एक हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। मुझे इस बात का बहुत अफसोस है कि इस बार में बर्मिंघम  में भारत देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाऊंगा। फिलहाल मेरा पूरा फोकस रिहैबिलिटेशन पर होगा जिससे मैं जल्दी से ठीक होकर फील्ड में दोबारा उतर सकूं।  देशवासियों से मुझे जितना प्यार और सम्मान मिला उसके लिए दिल से शुक्रिया..।


हिस्सा नहीं ले पाने की वजह से दुखी हैं नीरज

नीरज बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लेने के कारण काफी दुखी हैं और ये पोस्ट इस बात का सबूत है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर होने के बाद अब  जैवलिन थ्रोअर में डीपी मनु और रोहित यादव देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। देशवासियों को उम्मीद है कि डीपी मनु और रोहित यादव देश के नाम मेडल जरूर लाएंगे। बता दें कि नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक और वर्ल्ड एथलेटिक्स में इतिहास रच चुके हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक भारत के नाम गोल्ड जीता था।