newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rohit Sharma Ban: अब दोहराई ये गलती तो रोहित शर्मा पर लग सकता है बैन, टेंशन में मुंबई इंडियंस

Rohit Sharma Ban: अब यहां स्लो ओवर रेट से जुड़े उन नियमों के बारे में जानना भी जरूरी हो जाता है जिनके कारण हिटमैन पर बैन की तलवार लटक रही है। दरअसल, स्लो ओवर ओवर रेट के नियमों के मुताबिक अगर टीम पहली बार गलती करती है तो कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगता है।

नई दिल्ली। आईपीएल के शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस हमेशा सितारों से लबरेज रही है। इस टीम ने सबसे ज्यादा आईपीएल के 5 खिताब भी जीते। मगर इस सीजन में मुंबई इंडियंस अब तक की सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई है। टीम को अब तक खेले 6 मुकाबलों में से हरेक में हार का सामना करना पड़ा है।शनिवार को हुए मुकाबले में भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई को 18 रनों से शिकस्त दे दी। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी इस बार खामोश है। अब तक वो बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए हैं, एक तरफ टीम हार से परेशान है तो दूसरी ओर स्लो ओवर रेट से मुंबई की टीम पर दो बार जुर्माना लग चुका है। अगर अब सीजन में एक बार भी मुंबई ये गलती करती है तो इसका बड़ा खामियाजा उठाना पड़ सकता है। आईपीएल की सबसे सफल और मजबूत टीम के इस बार अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है। कप्तान रोहित शर्मा भी इस बात से बेहद खफा नजर आ रहे हैं। मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया। इस सीज़न में दो बार मुंबई ने तय समय के भीतर ओवर डालने में देरी की है जिस वजह से कप्तान रोहित शर्मा पर 24 लाख और टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख या 25 प्रतिशत मैच फीस जो कम हो उसका जुर्माना लगाया गया।

MI vs LSG

अब यहां स्लो ओवर रेट से जुड़े उन नियमों के बारे में जानना भी जरूरी हो जाता है जिनके कारण हिटमैन पर बैन की तलवार लटक रही है। दरअसल, स्लो ओवर ओवर रेट के नियमों के मुताबिक अगर टीम पहली बार गलती करती है तो कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगता है। दूसरी बार गलती करने पर कप्तान पर 24 लाख और प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 फीसदी (जो भी कम हो) का जुर्माना लगता है। रोहित शर्मा पर दो बार ये जुर्माना लग चुका है। अब उनके पास कोई मौका नहीं बचा है। तीसरी बार गलती होने पर टीम कप्तान पर 30 लाख रुपये और एक मैच का बैन लगता है। इसके अलावा प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ियों पर 12 लाख या 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है।

Rohit Sharma
पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब यहां से मुंबई को एलिमिनेशन से बचने के लिये अपने आठों मैच जीतने होंगे और उसकी कमजोर गेंदबाजी को देखते हुए ये नामुमकिन ही लग रहा है। मुंबई के लिए इस सीजन में अबतक जो एकमात्र पॉजिटिव रहा है तो वो है बेबी एबी डेवाल्ड ब्रेविस की बल्लेबाजी।उन्होंने पंजाब के साथ खेले गए मैच में किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा था। तो मुंबई इंडियन्स और रोहित शर्मा इस वक्त बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं, अब उन्हें जरूरत है तो लगातार जीतते रहने की।