newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL Auction 2023: शेख रशीद का धोनी के साथ खेलने का सपना हुआ साकार, CSK ने इतने लाख रुपए में खरीदा, कभी पिता ने दी थी बेटे के लिए कुर्बानी

IPL Auction 2023: खेश रशीद के पिता बताते हैं कि अपने बेटे का भविष्य संवारने के लिए कई बार उन्हें अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा था, क्योंकि उन्हें तकरीबन 19 किलोमीटर का सफर तय कर अपने बेटे को प्रैक्टिस के लिए लेना जाना होता था, जिसकी वजह से वे कई बार दफ्तर में जाने में देर हो जाते थे।

नई दिल्ली। सामने चुनौतियों का अंबार था, लेकिन ना ही शेख रशीद का हौसला पस्त हुआ और ना इनके पिता शेख बालिशवली का। 18 वर्षीय शेख रशीद का शुरू से ही क्रिकेटर बनने का ख्वाब था, लेकिन परिवार की आर्थिक बदहाली ने सपनों को उड़ान देने में आड़े आ रही थी, लेकिन रशीद के पिता ने अपने बेटे का हर परिस्थिति में साथ निभाकर ना महज इन बाधाओं को ध्वस्त किया, बल्कि अपने बेटे का सपना भी पूरा करने में दिन-रात एक कर दिया। आपको बता दें कि अब शेख रशीद और उनके पिता की मेहनत रंग लेकर आ रही है। आईपीएल 2023 की नीलामी शेख रशीद को चैन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा है। चैन्नई सुपर किंग्स में शेख का चयन होने के बाद उनके परिवारवालों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

 

अगर शेख अपने बल्ले की जादूगरी दिखाकर लोगों को रिझाने में सफल रहे, तो निसंदेह उन्हें आगामी दिनों में टीम इंडिया की टिकट भी मिल सकता है। ध्यान रहे अतीत में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं। जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है। शेख के पिता को पूरा भरोसा है कि उनका बेटा आगामी आईपीएल मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन कर ना महज देश का नाम रोशन करेगा, बल्कि अपने भविष्य भी संवारेगा। शेख के लिए यहां तक सफर इतना आसान नहीं रहा था। उसे कई बाधाओं का सामना करना पड़ा।

खेश रशीद के पिता बताते हैं कि अपने बेटे का भविष्य संवारने के लिए कई बार उन्हें अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा था, क्योंकि उन्हें तकरीबन 19 किलोमीटर का सफर तय कर अपने बेटे को प्रैक्टिस के लिए लेना जाना होता था, जिसकी वजह से वे कई बार दफ्तर में जाने में देर हो जाते थे। कई बार उन्हें अपने आला अफसरों की तरफ से चेतावनी जारी की जा चुकी थी कि आप समय पर आए, अन्यथा नौकरी गंवानी होगी। आखिर में उन्हें ऑफिस समय पर नहीं पहुंच पाने की वजह से नौकरी से हाथ धोना पड़ा था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, क्योंकि इस बात पर भरोसा था कि एक दिन उनका बेटा जरूर कमाल कर दिखाएगा और आज वो शुभ घड़ी आ ही गई कि जब उनके बेटे का सलेक्शन आईपीएल में हो गया। वो भी महेंद्र सिंह धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स ने उन पर भरोसा जताया है।

शेख रशीद को अपने जीवन में अपने पिता के अलावा मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का साथ मिला। जिन्होंने शेख की इतनी मदद की कि जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। आपको बता दें कि एमएसके प्रसाद ऐसे लोगों में से हैं, जो कोयले की खान में हीरे को निकालकर उन्हें तराशने का काम करते हैं। शेख रशीद के साथ भी इन्होंने कुछ ऐसा ही किया। बहरहाल, अब शेख रशीद अपने बल्ले के दम से आईपीएल में क्या कुछ कमाल दिखाते हैं। इस पर सभी की निगाहे टिकी रहेंगी। आपको बता दें कि अभी आईपीएल 2023 के नीलामी प्रक्रिया जारी है। इस नीलामी प्रक्रिया में 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। इस नीलामी सैम कुर्रन को काफी महंगे में खरीदा गया। बता दें, इन्हें 18 करोड़ रुपए से भी अधिक में खरीदा गया है। अब आगामी आईपीएस में किस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।