newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: रोनाल्डो के बाद अब इस फुटबॉलर ने हटाई Coca-Cola की बोतल, बीयर देख भड़का खिलाड़ी

Euro 2020: इस घटना के बाद कंपनी ने अपनी तरफ से एक बयान जारी कर सफाई भी दी थी। कंपनी ने कहा था कि हर कोई अपने स्वाद और जरूरत के मुताबिक पेय पदार्थ चुनने का हकदार है।

नई दिल्ली। यूरो कप स्पॉन्सर सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका-कोला के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी होती जा रही है। दरअसल पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा कोका कोला की बोतल हटाए जाने के बाद अब इटली के मैन्युअल लोकातेली ने अपने एक प्रेस कांफ्रेंस में टेबल पर रखी दो कोका-कोला की बोतलों को हटाकर किनारे रख दिया। बता दें कि यह रवैया कोका कोला कंपनी के लिए ठीक नहीं माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुर्तगाल के करिश्माई फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मात्र कुछ शब्दों के कारण ही सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका-कोला को अरबों अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो गया। ऐसे में अब मैन्युअल लोकातेली द्वारा भी सॉफ्ट ड्रिंक हटाए जाने से कोका कोला की इमेज खराब हुई है। गौरतलब है कि यूरो 2020 में हंगरी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले रोनाल्डो संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने आए थे।

इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनके सामने टेबल पर कोका कोला की दो बोतलें रखी गई थी। रोनाल्डो ने अपनी सीट पर बैठते ही कोका कोला की दोनों बोतलों को अपनी सीट से हटा दिया। रोनाल्डो के इस हरकत से कंपनी को अरबों अमेरिकी डॉलर का चूना लग गया है। ऐसा माना जा रहा है कि रोनाल्डो के इस शब्द से कोका कोला कंपनी को चार अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो गया है। रोनाल्डो जब अपनी सीट पर बैठे तो उन्होंने कहा, ” कोल्ड ड्रिंक नहीं, हमें पानी पीने की आदत डालनी चाहिए।” स्पेनिश अखबार मार्का ने खबर दी है कि रोनाल्डो के इस हरकत के कारण कोका कोला कंपनी को अरबों डॉलर का नुकसान हो गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है, ” जब यूरोप में स्टॉक मार्केट खुला तो उस वक्त कोका-कोला के एक शेयर की कीमत 56.10 अमेरिकी डॉलर थी, लेकिन कुछ ही देर यह लुढ़ककर 55.22 डॉलर तक आ गया। इससे कोका-कोला के बाजार मूल्यांकन में चार बिलियन डॉलर यानी के करीब 293 अरब करोड़ रुपये की कमी आ गई।” रोनाल्डो पहले यह कह चुके हैं कि उनका बेटा कोका कोला और फेंटा पीते हैं और उन्हें पता है कि मैं ये सब पसंद नहीं करता।

हालांकि इस घटना के बाद कंपनी ने अपनी तरफ से एक बयान जारी कर सफाई भी दी थी। कंपनी ने कहा था कि हर कोई अपने स्वाद और जरूरत के मुताबिक पेय पदार्थ चुनने का हकदार है। यहां तक कि यूरो 2020 के एक प्रवक्ता ने भी इस मामले पर बात करते हुए कहा था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों को कोका-कोला, कोका-कोला जीरो शुगर के साथ पानी की बोतल की पेशकश की जाती है।