newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ODI World Cup Final: PM मोदी भी जा सकते हैं वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने, इस दिन होगा ये महामुकाबला

शमी को कल के मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, अब फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है, लेकिन उससे पहले एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई हो चुका है।

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रन के मार्जिन से हार का स्वाद चखाकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला आगामी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में पहुंचने वाली टीम से होगा। ध्यान दें, आज सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। आज के मुकाबले में जो भी टीम विजयी होती है, उसका मुकाबला टीम इंडिया के साथ आगामी रविवार को फाइनल में होगा।

वहीं, अभी टीम इंडिया के खिलाड़ी जिस तरह से फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उसे देखते हुए प्रशंसकों को पूरी उम्मीद है कि इस बार का खिताब टीम इंडिया अपने नाम ही करेगी। खासकर जब मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज और विराट कोहली जैसे आतिशी पारी खेलने वाले बल्लेबाज टीम में हो तो यह विश्वास और प्रबल हो जाता है। सनद रहे कि बीते बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी में विराट ने जहां 107 रनों का योगदान देकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भगवान सचिन तेंदुलकर का एक नहीं, बल्कि दो रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिस पर खुद सचिन ने वर्षों पुराना किस्सा साझा कर विराट के नाम तारीफ में कसीदे पढ़े।

Ind vs NZ

इसके अलावा रोहित शर्मा ने शुरुआती पावर-प्ले में जिस तरह कम गेंदों में रनों की बरसात टीम के पक्ष में की, उससे खिलाड़ियों को नया उत्साह मिला। वहीं, जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तो रोहित ने विश्वास जताते हुए शमी के हाथों गेंद थमाया। इसके बाद शमी ने अपनी गेंदबाजी की फिरकी में न्यूजीलैंड के एक या दो नहीं, बल्कि 7 खिलाड़ियों को फंसाकर चलता कर दिया। इतना ही नहीं, मैच में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब लगा था कि न्यूजीलैंड खेल बिगाड़ सकती है, लेकिन बाद में शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत कीवियों की हालत खराब कर दी। वहींं, प्रधानमंत्री ने भी शमी की तारीफ की।

शमी को कल के मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, अब फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है, लेकिन उससे पहले एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसके बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई हो चुका है। दरअसल, खबर है कि वर्ल्ड कप फाइनल का लुत्फ उठाने खुद पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस संदर्भ में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन दावा है कि प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक पल का गवाह जरूर बनना चाहेंगे। यकीन मानिए अगर ऐसा हुआ, तो टीम इंडिया का उत्साह और ज्यादा बढ़ेगा और कहीं ना कहीं फाइनल का खिताब जीतने के प्रति मनोवैज्ञानिक दवाब भी बढ़ेगा। ध्यान दें, इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खुद अमित शाह भी पहुंचे थे। बहरहाल, अगर फाइनल का लुत्फ उठाने पीएम मोदी पहुंचते हैं, तो सोशल मीडिया पर कई मसलों को लेकर चर्चा का बाजार गुलजार हो सकता है।