newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राष्ट्रपति कोविंद ने 60 खिलाड़ियों को दिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा (Manika Batra) और क्रिकेटर दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) उन खिलाड़ियों में हैं, जो शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) द्वारा दिए गए राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड के दौरान मौजूद रहीं।

नई दिल्ली। टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा (Manika Batra) और क्रिकेटर दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) उन खिलाड़ियों में हैं, जो शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) द्वारा दिए गए राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड के दौरान मौजूद रहीं। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनिका को भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) और रियो पैरालंपिक-2016 के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थांगावेलू के साथ राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड दिए गए। इस मौके पर कोविंद ने कहा कि भारत भारत खेल में महाशक्ति बनकर उभरेगा और 2028 ओलम्पिक में पदक तालिका में शीर्ष-10 में रहेगा।

president ramnath Kovind

इस समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया गया था और तमाम अधिकारी और खिलाड़ी देश के 11 स्थानों- बेंगलुरू, पुणे, सोनीपत, चंडीगढ़, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, भोपाल, हैदराबाद और ईटानगर में मौजूदा केंद्रों से जुड़े थे। राष्ट्रपति ने कहा, “मैं इस बात को लेकर आश्वास्त हूं कि हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे।”

कोविंद ने खेल जगत पर वैश्विक महामारी के प्रभाव का भी जिक्र किया। उन्होंने हालांकि इस बात पर खुशी जाहिर की है कि खिलाड़ी और प्रशिक्षकों ने ऑनलाइन कोचिंग और वेबीनार के जरिए जु़ड़ सके।

president ramnath Kovind

दीप्ति के अलावा अतानु दास (तिरंदाजी), चिराग शेट्टी (बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबाल), मनीश कौशिक (मुक्केबाजी), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), सावंत अजय अनंत (इक्वेस्टेरियन), संदेश झिंगान (फुटबाल), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीपक (कबड्डी), काले सुधाकर (खो-खो), दत्तू बाबन भोकनाल (रोइंग), सौरव चौधरी (निशानेबाजी), मनु भाकेर (निशानेबाजी), मधुरिका पाटकर (टेबल टेनिस), दिव्या कांकरान (कुश्ती), राहुल अवारे (कुश्ती), शिवा केशवन (ल्यूज), सुयश नारायण (पैरा तैराकी), संदीप (पैरा एथलीट) और मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी) निशानेबाजी कोच जसपाल राणा को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके साथ ही योगेश मालवीय (मलखम्ब), ज्यूड फेलिक्स सेबास्टियन (हॉकी), कुलदीप कुमार हांडो (वुशू), गौरव खन्ना (बैडमिंटन) को भी द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया।

वहीं धर्मेद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (मुक्केबाजी), रमेश पठानिया (ह़ॉकी), कृष्ण कुमार हुड्डा (कबड्डी) और विजया वालचंद्र मुनीश्वर (पैरा पावरलिफ्टिंग) को द्रोणाचार्य लाइफटाइम अवॉर्ड दिया गया।

कुलदीप सिंह भुल्लर (एथलेटिक्स), जिन्सी फिलिप्स (एथलेटिक्स), प्रदीप श्रीकृष्ण गांधे (बैडमिंटन), तृप्ति मुरगुंडे (बैडमिंटन), एन ऊषा (मुक्केबाजी), अजय सिंह (हॉकी), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे. रंजीत कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सत्यप्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन), मंजीत सिंह (रोइंग), दिवंगात सचिन नाग (तैराकी), नंदन पी बाल (टेनिस) और नेत्रपाल हुड्डा (कुश्ती) को ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अनीता देवी (लैंड एडवेंचर), कर्नल सरफराज सिंह (लैंड एडवेंचर), ताक तमुत (लैंड एडवेंचर), केवल हिरेन कक्का (लैंड एडवेंचर), सतेंद्र सिंह (वाटर एंडवेंचर) और दिवंगत मगन बिस्सा (लाइफ टाइम अचीवमेंट) को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।