newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tokyo Olympics: पीवी सिंधु कल खेलेंगी ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच, आज सेमीफाइनल में टूटा गोल्ड का सपना

Tokyo Olympics: भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भले ही स्वर्ण पदक की रेस से बाहर हो गई हैं लेकिन उनके पास अभी कांस्य हासिल करने का मौका है। जहां उनका मुकाबला चीन की He Bing Jiao के साथ होगा।

टोक्यो। भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भले ही स्वर्ण पदक की रेस से बाहर हो गई हैं लेकिन उनके पास अभी कांस्य हासिल करने का मौका है। जहां उनका मुकाबला चीन की He Bing Jiao के साथ होगा। ये मैच कल यानी रविवार को शाम 5 बजे होगा। बता दें कि सिंधु को यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा है।

pv sindhu

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद थी और जिस तरह उन्होंने टोक्यो में अबतक प्रदर्शन किया था उससे लग रहा था कि वह इस बार स्वर्ण पदक ला सकती हैं। लेकिन इस हार के साथ उनका यह सपना टूट गया।

छठी सीड सिंधु को दूसरी सीड यिंग जू के हाथों 40 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु ने पहले गेम में बेहतर किया और शुरूआत में बढ़त भी ली लेकिन यिंग जू ने वापसी करते हुए पहला गेम अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे गेम में सिंधु कोई चुनौती पेश नहीं कर सकीं और यह गेम भी हार गईं।