newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BCCI Media Rights: बीसीसीआई की मीडिया राइट्स में वायकॉम 18 की बल्ले-बल्ले, अब टीवी डिजिटल दोनों में होगा दबदबा

BCCI Media Rights: भारतीय क्रिकेट के मैच के कवरेज को लेकर बीसीसीआई की ओर से ई-नीलाली का आयोजन शुरू किया गया था। जिसमें वायकॉम-18 ने बाजी मार ली है। अंतरराष्ट्रीय के साथ घरेलू मैचों को दिखाने का अधिकार वायकॉम 18 को मिला है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के मैच के कवरेज को लेकर बीसीसीआई की ओर से ई-नीलामी का आयोजन शुरू किया गया था। जिसमें वायकॉम-18 ने बाजी मार ली है। अंतरराष्ट्रीय के साथ घरेलू मैचों को दिखाने का अधिकार वायकॉम 18 को मिला है। बता दें कि  भारत के घरेलू मैच, आईपीएल (डिजिटल), डब्ल्यूआईपीएल, ओलंपिक 2024,दक्षिण अफ्रीका के घरेलू मैच 2024, टी10 लीग, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, एसए20, एनबीए, सीरी ए, ला लीगा, लीग1, डायमंड लीग का प्रसारण अब वायकॉम 18 ही करेगा। टीम इंडिया के मीडिया राइट्स को हासिल करने में डिज्नी स्टार भी रेस में थी, लेकिन उसे नाकामी हासिल हुई।

बता दें कि टीम इंडिया के घरेलू मैचों के कवरेज का जिम्मा पहले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का था। 11 सालों तक यह जिम्मा स्टार स्पोर्ट्स के पास था। लेकिन, वायकॉम 18 को टीवी और डिजिटल के भी राइट्स हासिल किए थे। उधर, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, वायकॉम ने 67.8 करोड़ रुपए एक मैच को लेकर बोली लगाई है, जो पिछली बार के मुकाबले 7.8 करोड़ रुपए अधिक है।

ध्यान दें, इस अनुबंध के बाद वायकॉम 18 को अगले 5 सालों में टीम इंडिया के 88 अंतरराष्ट्रीय मैचों को दिखाने का मौका मिलेगा। यह अनुबंध साल 2028 के मार्च महीने में समाप्त होगा। अब टीम इंडिया के घरेलू मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी।