newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल द्रविड बनें टीम इंडिया के हेड कोच, रवि शास्त्री को करेंगे रिप्लेस

Rahul dravid :वही, राहुल  द्रविड की नियुक्ति पर कई लोगों ने खुशी जाहिर की है। सभी की उनसे बहुत उम्मीदें हैं। इसी कड़ी में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि राहुल द्रविड एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं।

नई दिल्ली। टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि वरिष्ठ खिलाड़ी राहुल द्रविड को टीम इंडिया के हेड कोच के रूप  में नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई ने खुद बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बीसीसीआई की दो सदस्यीय सलाहकार समिति ने खुद टीम इंडिया के हेड कोच के लिए उनके नाम पर अंतिम मुहर लगाई है। दुबई में खेल जा रहे टी-20 मैच खत्म होने के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड की रहेगी और वे अपनी तरफ से टीम को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम करेंगे। बता दें कि टीम इंडिया के कोच के लिए उनके नाम को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे, जिस पर अब जाकर विराम लगा है। बीसीसीआई की तरफ से साफ कहा गया है कि आगामी 17 नवंबर से शुरू होने जा रहे घरेलू सीरिज की जिम्मेदारी राहल द्रविड संभालेंगे।

राहुल

राहुल द्रविड की नियुक्ति पर किसने क्या कहा  

वही, राहुल  द्रविड की नियुक्ति पर कई लोगों ने खुशी जाहिर की है। सभी की उनसे बहुत उम्मीदें हैं। इसी कड़ी में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि राहुल द्रविड एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। वे कई सारे कार्यों को उत्साहपूर्वक तरीके से निर्वहन किया हैं। सौरभ ने कहा कि मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि वे टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने काम करेंगे।

इसके साथ ही बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह ने राहुल द्रविड की नियुक्ति पर कहा कि इस जॉब के लिए राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई नहीं हो सकता था, हमें इससे काफी खुशी है। अगले दो साल में दो वर्ल्डकप हैं, ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान बिल्कुल उचित रहेंगे। हमें इस बात की पूरी उम्मीद है कि वे भारतीय टीम की सफलताओं की वजह  बनकर उभरेंगे। खैर, अब आगे देखना होगा कि राहुल द्रविड जब प्रभावी  तरीके से  टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में दिखेंगे, तो टीम में किस तरह के परिवर्तन दिखेंगे। यह  देखने वाली बात होगी ।