नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने राज्य के दो प्रमुख पहलवान, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, को अपने खेमे में शामिल कर लिया है। इस निर्णय से पहले दोनों पहलवानों ने अपनी रेलवे की नौकरी से तत्काल इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद रेलवे ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन अब रेलवे ने बड़ी राहत देते हुए दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
क्या थी समस्या?
चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, जब तक विनेश फोगाट का इस्तीफा रेलवे द्वारा मंजूर नहीं किया जाता और उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) नहीं मिलता, तब तक वह चुनाव नहीं लड़ सकती थीं। उत्तर रेलवे ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि रेलवे के रिकॉर्ड में वे अभी भी सरकारी कर्मचारी हैं। हालांकि, अब रेलवे द्वारा इस्तीफा स्वीकार करने के बाद, विनेश फोगाट के चुनाव में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
#BreakingNews | रेलवे ने विनेश और बजरंग का इस्तीफा मंजूर किया
Watch : https://t.co/a73ow22uAW#Railway #VineshPhogat #BjarangPunia #Bharat24Digital @BajrangPunia @Phogat_Vinesh @RanjanaRawat21 pic.twitter.com/gIdYgPzbcq
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) September 9, 2024
जुलाना से लड़ेंगी चुनाव
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें महिला पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, बजरंग पूनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि उन्हें भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस्तीफे का कारण
विनेश फोगाट ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि वह वर्तमान में रेलवे लेवल-7 के तहत ओएसडी/स्पोर्ट्स के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने पारिवारिक और व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं, इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं।