newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND Vs SA t20: फाइनल मैच में बारिश बन सकती परेशानी का सबब, जानिए IND और SA के बीच आज के मैच का लेखा-जोखा

IND Vs SA t20: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND Vs SA) के बीच होने वाले मैच को देखने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ सकती है। दरअसल, इस मैच में मौसम के खराब होने की आशंका भी लगाई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बैंग्लोर में बारिश होने की संभावना है।

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND Vs SA) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आज यानी रविवार 19 जून को अंतिम मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। पहले के दोनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने भारत की टीम को हराया था, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज में शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और चौथे मैच में हराया। इन सब के बाद आज 5वें मैच में जो भी टीम जीतेगी, यह सीरीज भी उसके ही नाम होगी। इसी वजह से भारत और दिक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का फाइनल काफी रोमांचक होने वाला है। आज का मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो के जैसा होने वाला है। आज शाम 07:30 बजे से दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए कड़ी मश्क्कत करती हुई दिखाई देंगी।

indan teem

बारिश बन सकती है परेशानी का सबब

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND Vs SA) के बीच होने वाले मैच को देखने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ सकती है। दरअसल, इस मैच में मौसम के खराब होने की आशंका भी लगाई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बैंग्लोर में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार 19 जून को बैंगलोर का तापमान 28 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच तक रहेगा। इसके अलावा हवा की रफ्तार 13 km/h से चलेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे। जिसके चलते आज बैंग्लोर में बारिश होने की संभावनी करीब 70 % तक है।

M Chinna Swami

IND vs SA का स्क्वाड

 भारत: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक;

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल

अगर बात करें बैंग्लोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पिच की तो यह मैदान हमेशा से अच्छी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि आज ज्यादा रन बनने की संभावना जताई जा रही है और चिन्नास्वामी अपनी  छोटी बॉउंड्री के लिए मशहूर है। ऐसे में लाजमी है कि एम चिन्नास्वामी में आज बल्लेबाज गेदबाजों की अच्छी-खासी खबर लेने वाले हैं।