newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा का छलका दर्द, बोले- ‘One step at a time’, घुटने में चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे टी-20 विश्व कप

Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा के बाहर होने की खबर को पुष्ठी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने की थी। उस वक्त बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा था कि, “ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने एशिया कप में रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है।

नई दिल्ली। 11 अगस्त को एशिया कप का समापन हो गया। इस दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस साल भारतीय टीम पहले ही एशिया कप से बाहर हो गई और श्रीलंका साल 2022 की एशिया कप विनर टीम बनी। एशिया कप के बाद भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन-तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके तुरंत बाद ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए जाना है। इस दौरान भारतीय टीम और उनके करोड़ों चाहने वाले जिस खिलाड़ी को मिस कर रहे हैं, वो नाम रवींद्र जडेजा हैं। जीं, हां भारतीय स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा एशिया कप में चोट के चलते बाहर हो गए थे। इस चोट के एक दो-दिन भारत भारतीय टीम व फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई। पता चला कि ये स्टार खिलाड़ी इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का चोट के कारण हिस्सा नहीं बन पाएगा।

घुटने की चोट के चलते बाहर हुए थे जडेजा 

रवींद्र जडेजा के बाहर होने की खबर को पुष्ठी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने की थी। उस वक्त बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा था कि, “ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने एशिया कप में रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है। रवींद्र जडेजा के दाएं घुटने में चोट लगी है, जिसके कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।” जडेजा को ये चोट हांगकांग के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लगी थी।


जडेजा का छलका दर्द

जडेजा ने 27 अग्स्त को एशिया कप में खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ये भारतीय टीम का एशिया कप में पहला मुकाबला था और इसी मुकाबले में गेंद और बल्ले से अपनी छाप छोड़कर जडेजा ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के सामने भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया। लेकिन इसके बाद वो हांगकांग मुकाबले में चोटिल हो गए और ऐसे में भारतीय टीम को इस स्टार ऑलराउंडर की गैरमौजूदगी खूब खली। इन सब के बाद अब जडेजा ने सोशल मीडिया में एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में जडेजा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, “एक समय में एक ही कदम रख पा रहा हूं।”

जडेजा के इस पोस्ट को साझा करते ही फैंस उनके जल्द ही सही होने और टीम में वापसी की दुआ कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम में जडेजा की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। हांलाकि उनकी गैरमौजूदगी टीम को जरूर खलेगी, क्योंकि जडेजा को टीम में खेलने का और मुश्किल वक्त में रन  बनाने व विकेट लेने का लंबा अनुभव है। इसका उदाहरण हमें एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मुकाबले में मिला था।