newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पोंटिंग ने पोस्ट की सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लिए गए बल्ले की फोटो

अपनी कप्तानी में पोंटिंग ने आस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 विश्व कप जितवाया था। इस समय पोंटिंग आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं।

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को अपने करियर में सबसे ज्यादा उपयोग में लिए गए बल्ले की फोटो पोस्ट की। पोंटिंग ने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस बेबी (बल्ले) के साथ पांच अंतर्राष्ट्रीय शतक जिनमें चार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ। 120 और 143 मैंने इसी बल्ले से अपने 100वें टेस्ट में एससीजी पर मारे थे।”

Ricky Ponting
पोंटिंग ने लिखा, “और इसके अलावा वांडर्स में खेले गए 434 बनाम 438 वाले एकदिवसीय मैच में 164 रन भी इसी से बनाए थे। मैं इसे जितना उपयोग में ले सकता था लिया और आप देख सकते हैं कि यह कितना खराब हो चुका है।”

Ricky Ponting Bat
पोंटिंग को दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपने देश के लिए 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय खेले। इन तीनों प्रारूपों में उन्होंने कुल 27,483 रन बनाए।

अपनी कप्तानी में पोंटिंग ने आस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 विश्व कप जितवाया था। इस समय पोंटिंग आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं।