newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

डोपिंग टेस्ट में फेल हुए रॉबर्ट फराह, आस्ट्रेलियन ओपन से लिया नाम वापस

वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष युगल खिलाड़ी रॉबर्ट फराह ने डोप टेस्ट में फेल होने के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है।

बोगोटा। वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष युगल खिलाड़ी रॉबर्ट फराह ने डोप टेस्ट में फेल होने के कारण साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के मीडिया ट्विटर अकाउंट ने इस बात की जानकारी दी। ट्वीट में लिखा है, “टेनिस डोपिंग रोधी कार्यक्रम इस बात की पुष्टि करता है कि रॉबर्ट फराह का 17 अक्टूबर 2019 को लिए सैम्पल में सकारात्मक आया है जिसमें बोलडेनोने के अंश पाए गए हैं।”

Tennis Player Robert Farah

आईटीएफ ने कहा, “इस मामले में अब टीएडीपी के अनुच्छेद-8 के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी।” इसके बाद कनाडा के इस खिलाड़ी ने लिखा, “मैं आस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाऊंगा। यह टूर्नामेंट है जिसमें खेलना मुझे पसंद है।”

Tennis Player Robert Farah

उन्होंने कहा, “मैं इस प्रक्रिया को लेकर धैर्य रख रहा हूं क्योंकि मैंने ईमानदारी से अपनी जिंदगी जी है। मैं कम से कम समय में कोर्ट पर वापसी के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।”

Tennis Player Robert Farah

इस खिलाड़ी ने कहा, “मैं अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा हूं और इसमें कोई शक नहीं है कि यह मेरे स्पोर्टिग करियर का भी सबसे बुरा दौर है।”